नसीराबाद (अजमेर). जिले के नसीराबाद में रविवार को श्रीनगर थाना इलाके के चांदसेन गांव में एक गर्भवती महिला की उसी के पति ने गला रेत कर हत्या कर दी थी. मामले में सोमवार को चांदसेन गांव और साम्प्रोदा गांव के ग्रामीणों ने मोर्चरी से मृतिका का शव उठाने से इंकार कर दिया है.
सभी ग्रामीण मृतिका के पति, ससुर, काका, जेठानी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. उनका आरोप है कि चारों ने मिलकर ममता की हत्या की है. जानकारी अनुसार रविवार को पति हरचंद की ओर से अपनी गर्भवती पत्नी की हत्या कर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था. सूचना मिलते ही श्रीनगर थाना पुलिस और उपाधीक्षक सुनील सिहाग मौके पर पहुंचे. मृतिका के पति ने विषाक्त का सेवन कर लिया था. जिसको अचेतावस्था में मिलने पर श्रीनगर सीएचसी ले जाया गया. जहां उसकी हालत नाजुक होने पर अजमेर रेफर कर दिया गया था.
पढ़ें: अजमेर: पति ने गर्भवती पत्नी की हत्या कर खाया जहर
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की ओर से साक्ष्य जुटाने के लिए मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया था. मृतिका के शव को नसीराबाद मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के लिए रखवा दिया गया. उक्त मामले में भाई सुखपाल ने रिपोर्ट दी थी. जिसमें उसने पति, काका, ससुर और जेठानी पर हत्या का आरोप लगाया था. ग्रामीणों ने कहा जब तक पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करेगी तबतक शव नहीं उठाएंगे. मामले की जांच नसीराबाद सदर थाना सी राजेश मीणा कर रहे हैं.
ये है मामला...
श्रीनगर थाना इलाके के चांदसेन गांव में एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी. उसके बाद खुद भी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. जानकारी के अनुसार रविवार को चांदसेन गांव निवासी हरचंद ने अपने खेत पर धारदार हथियार से अपनी पत्नी ममता की हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक सुनील सिहाग व श्रीनगर थाना सहायक उपनिरीक्षक श्रवणसिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंच गये. मामले की गंभीरता को देखते हुए एफ एस एल टीम को मौके पर बुलाया गया. था.