ETV Bharat / state

उपराष्ट्रपति विपक्ष पर तंज कसते हुए बोले, भारत की उपलब्धि पर कुछ लोगों का हाजमा बिगड़ जाता है, भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर - Vice president visit Lok devta veer tejaji temple

अजमेर जिले के किशनगढ़ में लोक देवता वीर तेजाजी के मंदिर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ दर्शन किए. यहां से उपराष्ट्रपति धनखड़ सलेमाबाद पहुंचे जहां भगवान श्री सर्वेश्वर भगवान के दर्शन कर निंबार्क पीठ के पीठाधीश्वर श्रीजी श्याम शरण देवाचार्य के साथ भेंट मुलाकात की.

vice president Jagdeep Dhankhar and his wife Sudesh Dhankhar
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पत्नी सुदेश धनखड़
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 15, 2023, 8:15 AM IST

उपराष्ट्रपति विपक्ष पर तंज कसते हुए बोले

किशनगढ़ (अजमेर). जिले के किशनगढ़ में सुरसुरा गांव में लोक देवता वीर तेजाजी के मंदिर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ दर्शन किया. यहां से उपराष्ट्रपति धनखड़ सलेमाबाद पहुंचे जहां उन्होंने भगवान श्री सर्वेश्वर भगवान के दर्शन किए. साथ ही निंबार्क पीठ के पीठाधीश्वर श्रीजी श्याम शरण देवाचार्य से मुलाकात की. उनकी यात्रा के दौरान दोनों ही तीर्थ स्थलों पर सुरक्षा के कडे़ इंतजाम किए गए थे. यहां से उपराष्ट्रपति धनखड़ किशनगढ़ में मार्बल एसोसिएशन कार्यालय में मार्बल व्यवसायियों से मिले.

गुरुवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ अजमेर दौरे पर थे. अजमेर के सुरसुरा में वीर तेजाजी मंदिर और सलेमाबाद में देश की एकमात्र निंबार्कपीठ में दर्शन और पूजा अर्चना की. उपराष्ट्रपति पहले वीर तेजाजी मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने अपनी पत्नी के साथ पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. पंडित मोहित कुमार दाधीच एवं नंदलाल पुजारी ने उन्हें पूजा करवाई. मंदिर में पूजा करके उपराष्ट्रपति अपनी पत्नी समेत देश की तरक्की और खुशहाली के लिए प्रार्थना की.

पढ़ें शिक्षा और विज्ञान से अब भारतीय किसान को बदलने की आवश्यकता: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

यहां से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सलेमाबाद में निंबार्क पीठ पहुंचे. यहां आचार्य परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया गया. मंगलाचरण और स्वस्तिवाचन के बीच सर्वेश्वर संस्कृत महाविद्यालय के विद्यार्थियों की ओर से और निंबार्क पीठ परिकर की ओर से उनकी अगवानी की गई. मंदिर परिसर में उन्होंने भगवान श्री राधा माधव, आचार्य पंचायतन एवं सर्वेश्वर महाप्रभु के दर्शन किए. साथ ही स्वामी परशुराम देवाचार्य की तपस्थली के भी दर्शन किए. इस पर कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, आरटीडीसी धर्मेंद्र सिंह राठौड़, सांसद भागीरथ चौधरी समेत कलेक्टर भारती दीक्षित, एसपी चुनाराम जाट समेत मौजूद रहे. यहां से उपराष्ट्रपति दंपत्ति किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन कार्यालय के सभागार पहुंचे. जहां मार्बल व्यवसायियों के साथ मुलाकात की. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को धनखड़ ने संबोधित किया.

पढ़ें One Nation One Election पर सहमत होना न होना आपका विवेक है, लेकिन इस मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

पूरा विश्व मान रहा है भारत का लोहा: अपने संबोधन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि देश की तरक्की देखकर पूरी दुनिया हैरान है. साथ ही कहा कि भारत से कच्चा माल बाहर नहीं जाना चाहिए बल्कि भारत में ही इंडस्ट्री लगनी चाहिए. भारत में काफी प्रतिभाएं हैं. उन्होंने कहा कि देश के विकास में किशनगढ़ की भी काफी अच्छी भूमिका है. किशनगढ़ में मार्बल मंडी के अलावा भी उद्योग पनपने की संभावनाएं काफी हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया भारत के विकास का लोहा मान रही है देश में डिजिटल लेनदेन बढ़ रहा है. लोकतंत्र में सभी वर्गों के साथ सार्थक चर्चा आवश्यक है. आने वाले समय में भारत विश्व गुरु बनेगा. व्यापार और विकास में युवाओं को आगे रखने से कार्यों की गति बढ़ेगी.

उपराष्ट्रपति विपक्ष पर तंज कसते हुए बोले

किशनगढ़ (अजमेर). जिले के किशनगढ़ में सुरसुरा गांव में लोक देवता वीर तेजाजी के मंदिर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ दर्शन किया. यहां से उपराष्ट्रपति धनखड़ सलेमाबाद पहुंचे जहां उन्होंने भगवान श्री सर्वेश्वर भगवान के दर्शन किए. साथ ही निंबार्क पीठ के पीठाधीश्वर श्रीजी श्याम शरण देवाचार्य से मुलाकात की. उनकी यात्रा के दौरान दोनों ही तीर्थ स्थलों पर सुरक्षा के कडे़ इंतजाम किए गए थे. यहां से उपराष्ट्रपति धनखड़ किशनगढ़ में मार्बल एसोसिएशन कार्यालय में मार्बल व्यवसायियों से मिले.

गुरुवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ अजमेर दौरे पर थे. अजमेर के सुरसुरा में वीर तेजाजी मंदिर और सलेमाबाद में देश की एकमात्र निंबार्कपीठ में दर्शन और पूजा अर्चना की. उपराष्ट्रपति पहले वीर तेजाजी मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने अपनी पत्नी के साथ पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. पंडित मोहित कुमार दाधीच एवं नंदलाल पुजारी ने उन्हें पूजा करवाई. मंदिर में पूजा करके उपराष्ट्रपति अपनी पत्नी समेत देश की तरक्की और खुशहाली के लिए प्रार्थना की.

पढ़ें शिक्षा और विज्ञान से अब भारतीय किसान को बदलने की आवश्यकता: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

यहां से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सलेमाबाद में निंबार्क पीठ पहुंचे. यहां आचार्य परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया गया. मंगलाचरण और स्वस्तिवाचन के बीच सर्वेश्वर संस्कृत महाविद्यालय के विद्यार्थियों की ओर से और निंबार्क पीठ परिकर की ओर से उनकी अगवानी की गई. मंदिर परिसर में उन्होंने भगवान श्री राधा माधव, आचार्य पंचायतन एवं सर्वेश्वर महाप्रभु के दर्शन किए. साथ ही स्वामी परशुराम देवाचार्य की तपस्थली के भी दर्शन किए. इस पर कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, आरटीडीसी धर्मेंद्र सिंह राठौड़, सांसद भागीरथ चौधरी समेत कलेक्टर भारती दीक्षित, एसपी चुनाराम जाट समेत मौजूद रहे. यहां से उपराष्ट्रपति दंपत्ति किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन कार्यालय के सभागार पहुंचे. जहां मार्बल व्यवसायियों के साथ मुलाकात की. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को धनखड़ ने संबोधित किया.

पढ़ें One Nation One Election पर सहमत होना न होना आपका विवेक है, लेकिन इस मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

पूरा विश्व मान रहा है भारत का लोहा: अपने संबोधन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि देश की तरक्की देखकर पूरी दुनिया हैरान है. साथ ही कहा कि भारत से कच्चा माल बाहर नहीं जाना चाहिए बल्कि भारत में ही इंडस्ट्री लगनी चाहिए. भारत में काफी प्रतिभाएं हैं. उन्होंने कहा कि देश के विकास में किशनगढ़ की भी काफी अच्छी भूमिका है. किशनगढ़ में मार्बल मंडी के अलावा भी उद्योग पनपने की संभावनाएं काफी हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया भारत के विकास का लोहा मान रही है देश में डिजिटल लेनदेन बढ़ रहा है. लोकतंत्र में सभी वर्गों के साथ सार्थक चर्चा आवश्यक है. आने वाले समय में भारत विश्व गुरु बनेगा. व्यापार और विकास में युवाओं को आगे रखने से कार्यों की गति बढ़ेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.