ETV Bharat / state

अजमेर: वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस सरकार को बताया हर मोर्चे पर विफल - vasudev devnani attack on congress

पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया. उन्होंने कहा कि पहले सरकार होटल में बंद थी. अब कोरोना के चलते बंद है. देवनानी ने शिक्षा मंत्री रघु शर्मा पर भी कुर्सी बचाने का आरोप लगाया और क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्थाओं के पूरी तरह से ठप होने की बात कही.

vasudev devnani latest news,  ajmer news
वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस सरकार को बताया हर मोर्चे पर विफल
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 10:13 PM IST

केकड़ी (अजमेर). पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. उन्होंने कहा कि जनता त्रस्त है और सरकार मस्त है. देवनानी ने अल्प प्रवास के दौरान केकड़ी में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद राज्य सरकार पर हमला बोला.

देवनानी ने शिक्षा मंत्री रघु शर्मा पर कुर्सी बचाने का आरोप लगाया

पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का विवादित बयान, पत्रकारों को लेकर कहे अपशब्द

उन्होंने कहा कि पहले सरकार बचाने के लिए होटलों में बंद थे, अब कोरोना के कारण मुख्यमंत्री अपने घर में बन्द हैं. जिले के मंत्री डॉ. रघु शर्मा पिछले छः माह से जिले में नहीं आए. देवनानी ने कहा कि दो दिन पहले चिकित्सा मंत्री शर्मा आए जरूर लेकिन वो भी अजय माकन के साथ कुर्सी बचाने के लिए आए. उन्होंने कहा कि केकड़ी का चिकित्सालय नाम का जिला चिकित्सालय है. यहां से रोगियों को अजमेर रेफर किया जा रहा है.

देवनानी ने कहा कि चिकित्सालय में वेंटिलेटर बन्द पड़े हैं. इसी तरह का हाल पूरे जिले का है. प्रदेश में बिजली के बिल से जनता परेशान है. आज देश में सबसे ज्यादा महंगी बिजली राजस्थान में है. लेकिन सरकार फिर भी टैक्स पर टैक्स लगाए जा रही है. डीजल-पेट्रोल में सबसे ज्यादा टैक्स राजस्थान में वसूला जा रहा है. प्रदेश में कांग्रेस सरकार दोनों हाथों से जनता को लूट रही है.

केकड़ी (अजमेर). पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. उन्होंने कहा कि जनता त्रस्त है और सरकार मस्त है. देवनानी ने अल्प प्रवास के दौरान केकड़ी में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद राज्य सरकार पर हमला बोला.

देवनानी ने शिक्षा मंत्री रघु शर्मा पर कुर्सी बचाने का आरोप लगाया

पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का विवादित बयान, पत्रकारों को लेकर कहे अपशब्द

उन्होंने कहा कि पहले सरकार बचाने के लिए होटलों में बंद थे, अब कोरोना के कारण मुख्यमंत्री अपने घर में बन्द हैं. जिले के मंत्री डॉ. रघु शर्मा पिछले छः माह से जिले में नहीं आए. देवनानी ने कहा कि दो दिन पहले चिकित्सा मंत्री शर्मा आए जरूर लेकिन वो भी अजय माकन के साथ कुर्सी बचाने के लिए आए. उन्होंने कहा कि केकड़ी का चिकित्सालय नाम का जिला चिकित्सालय है. यहां से रोगियों को अजमेर रेफर किया जा रहा है.

देवनानी ने कहा कि चिकित्सालय में वेंटिलेटर बन्द पड़े हैं. इसी तरह का हाल पूरे जिले का है. प्रदेश में बिजली के बिल से जनता परेशान है. आज देश में सबसे ज्यादा महंगी बिजली राजस्थान में है. लेकिन सरकार फिर भी टैक्स पर टैक्स लगाए जा रही है. डीजल-पेट्रोल में सबसे ज्यादा टैक्स राजस्थान में वसूला जा रहा है. प्रदेश में कांग्रेस सरकार दोनों हाथों से जनता को लूट रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.