ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023: परिवर्तन संकल्प यात्रा के जवाब में कांग्रेस का आशीर्वाद यात्रा निकालने का ढोंग: देवनानी - पंडित दीनदयाल उपाध्याय

पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस पर जुबानी हमला किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के जवाब में निकाली जाने वाली कांग्रेस की अशीर्वाद यात्रा ढोंग है.

Devnani on Ashirwad Yatra of Congress
पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 21, 2023, 7:03 PM IST

अजमेर. विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती के मौके पर उनके गांव दादिया में बीजेपी विशाल जनसभा का आयोजन 25 सितंबर को करने जा रही है. जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे. इस जनसभा की तैयारियों को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की आशीर्वाद यात्रा ढोंग है.

देवनानी ने कहा कि भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा का समापन होने जा रहा है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के गांव दादिया में 25 सितंबर को विशाल जनसभा का आयोजन होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपनी अंतिम सांस से ले रही है. कांग्रेस की सरकार से किसान, युवा, महिलाएं नाराज हैं. वहीं आमजन बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था और अराजकता के माहौल में जीने को मजबूर हैं. देवनानी ने कहा कि 5 वर्ष में सरकार युवाओं को नोकरी नहीं दे पाई. पेपर लीक प्रकरणों से बार बार युवाओं का भरोसा सरकार ने तोड़ा है.

पढ़ें: प्रधानमंत्री की महासभा : महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम, पीएम मोदी की सभा का जिम्मा संभालेंगी भाजपा महिला नेत्रियां

सरकार बचाने के लिए 6 माह में की घोषणाएं: देवनानी ने सीएम अशोक गहलोत को निशाना बनाते हुए कहा कि कोई भी सरकार चुनाव से 6 महीने पहले तब घोषणाएं करती है, जब उसे यकीन हो जाता है कि सरकार जाने वाली है. इसलिए गहलोत घोषणा करके जनता को भ्रमित कर रहे हैं. परिवर्तन यात्रा के जवाब में कांग्रेस आशीर्वाद यात्रा निकालने का ढोंग रच रही है. साथ ही जनता से वर्ष 2030 तक के लिए सुझाव मांगे जा रहे हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था का हाल बेहाल है.

पढ़ें: बीजेपी का आरोप, प्रदेश के युवाओं से सरकार ने किया धोखा, 18 को भाजयुमो निकालेगी युवा आक्रोश रैली

सेवा पखवाड़े में होंगे कई आयोजन: सभा की तैयारी को लेकर जिला, मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ स्तर तक बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक का सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम भी जारी है. पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर महात्मा गांधी के जन्मदिन तक रक्तदान, निशुल्क चिकित्सा शिविर, कच्ची बस्तियों में कार्यकर्ताओं की ओर से सेवा कार्य योजना तैयार की गई है. विभिन्न प्रकार के सम्मेलन भी सेवा पखवाड़े के दौरान आयोजित किए जाएंगे.

अजमेर. विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती के मौके पर उनके गांव दादिया में बीजेपी विशाल जनसभा का आयोजन 25 सितंबर को करने जा रही है. जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे. इस जनसभा की तैयारियों को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की आशीर्वाद यात्रा ढोंग है.

देवनानी ने कहा कि भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा का समापन होने जा रहा है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के गांव दादिया में 25 सितंबर को विशाल जनसभा का आयोजन होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपनी अंतिम सांस से ले रही है. कांग्रेस की सरकार से किसान, युवा, महिलाएं नाराज हैं. वहीं आमजन बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था और अराजकता के माहौल में जीने को मजबूर हैं. देवनानी ने कहा कि 5 वर्ष में सरकार युवाओं को नोकरी नहीं दे पाई. पेपर लीक प्रकरणों से बार बार युवाओं का भरोसा सरकार ने तोड़ा है.

पढ़ें: प्रधानमंत्री की महासभा : महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम, पीएम मोदी की सभा का जिम्मा संभालेंगी भाजपा महिला नेत्रियां

सरकार बचाने के लिए 6 माह में की घोषणाएं: देवनानी ने सीएम अशोक गहलोत को निशाना बनाते हुए कहा कि कोई भी सरकार चुनाव से 6 महीने पहले तब घोषणाएं करती है, जब उसे यकीन हो जाता है कि सरकार जाने वाली है. इसलिए गहलोत घोषणा करके जनता को भ्रमित कर रहे हैं. परिवर्तन यात्रा के जवाब में कांग्रेस आशीर्वाद यात्रा निकालने का ढोंग रच रही है. साथ ही जनता से वर्ष 2030 तक के लिए सुझाव मांगे जा रहे हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था का हाल बेहाल है.

पढ़ें: बीजेपी का आरोप, प्रदेश के युवाओं से सरकार ने किया धोखा, 18 को भाजयुमो निकालेगी युवा आक्रोश रैली

सेवा पखवाड़े में होंगे कई आयोजन: सभा की तैयारी को लेकर जिला, मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ स्तर तक बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक का सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम भी जारी है. पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर महात्मा गांधी के जन्मदिन तक रक्तदान, निशुल्क चिकित्सा शिविर, कच्ची बस्तियों में कार्यकर्ताओं की ओर से सेवा कार्य योजना तैयार की गई है. विभिन्न प्रकार के सम्मेलन भी सेवा पखवाड़े के दौरान आयोजित किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.