ब्यावर (अजमेर). राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में गुरुवार को नर्सिंग अधीक्षक की ओर से एक वार्ड बॉय की ड्यूटी बदलना अस्पताल के एमजे को नागवारा गुजरा और उन्होंने नर्सिंग अधीक्षक के साथ अभद्रता कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल के सभी नर्सिंगकर्मी एकत्रित हो गए तथा अभद्रता को लेकर एमजे के खिलाफ एकजुट हो गए.
उधर घटना की जानकारी मिलते ही पीएमओ डॉ. आलोक श्रीवास्तव, डिप्टी कंट्रोलर डॉ. मुकेश अग्रवाल, डॉ. दिलीप चैधरी, डॉ. संजय शर्मा सहित अन्य चिकित्सक मौके पर पहुंचे तथा वस्तुस्थिति की जानकारी ली. साथ ही दोनों पक्षों से बातचीत करते हुए मामले को लेकर पीएमओ कक्ष में वार्ता की गई. वार्ता के दौरान दोनों पक्षों से बातचीत करते हुए भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए किसी भी कर्मचारी की ड्यूटी बदलने की जानकारी पीएमओ, डिप्टी कंट्रोलर तथा नर्सिंग अधीक्षक के पास होने का निर्णय लिया. तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ और सभी नर्सिंग कर्मचारी अपने-अपने काम पर लौटे.
पढ़ें- भीलवाड़ा: भाजपा कार्यालय में उपचुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक
इस संदर्भ में नर्सिंग अधीक्षक नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि गुरुवार को स्टाफ की कमी को देखते हुए एमजे कक्ष में कार्यरत वार्ड बॉय जतन जावा की ड्यूटी व्यवस्थार्थ डिप्टी कंट्रोलर रूम में लगाई थी. एमजे डॉ. जाट ने वार्ड बॉय की ड्यूटी बदलने पर नाराजगी जताते हुए बुरा-भला कहा और कुर्सी उठाकर मारने का भी प्रयास किया. इतना ही नहीं उन्होंने मुझे हटवाने तक की धमकी दी थी. वहीं एमजे ने इन आरोपों को निराधार बताया है.