अजमेर. राजस्थान में बड़े पैमाने पर उद्योग और औद्योगिक इकाइयां पनप सके, इस दिशा में राजस्थान सरकार प्रयास कर रही है. देश में पहली बार राजस्थान में जिला स्तर पर इन्वेस्ट समेत 2022 का आयोजन किए जा रहे हैं. अजमेर में बड़ी संख्या में निवेशकों ने उद्योग स्थापित करने के लिए रुचि दिखाई है. अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा के मुताबिक 15 हजार करोड़ रुपए के 250 से अधिक एमओयू हो चुके हैं. इनमें 15 से 20 प्रोजेक्ट का शुभारंभ की घोषणा 24 जनवरी को राज्य स्तरीय इन्वेस्टर समिट 2022 को होगी.
अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा ने बताया कि राजस्थान सरकार ने दुबई, मुंबई और अहमदाबाद में निवेशकों को निवेश प्रदेश में करवाने के उद्देश्य से पूर्व में कार्यक्रम आयोजित किए थे. इन कार्यक्रमों के माध्यम से निवेशकों और राज्य सरकार के बीच संवाद की स्थिति कायम हुई थी, उसी का नतीजा है कि निवेशक प्रदेश में निवेश करने में रुचि दिखा रहे हैं. गोदारा ने बताया कि देशभर में राजस्थान ही पहला प्रदेश है, जिसमें जिला स्तर पर इन्वेस्टर समिट के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
अजमेर में 22 दिसंबर को जवाहर रंग मंच पर अजमेर इन्वेस्ट समिट 2022 (Ajmer Invest Summit 2022) का आयोजन होगा. उस कार्यक्रम में 450 से अधिक बिजनेसमैन शिरकत करेंगे. अजमेर में हॉस्पिटैलिटी, सेरेमिक टेक्सटाइल, वूलन और माइनिंग सेक्टर में अधिक निवेश हुए हैं. पड़ोसी जिले भीलवाड़ा में 10 हजार करोड़ रुपए के एमओयू हुए हैं, उम्मीद की जा रही थी कि इतनी ही राशि के एमओयू अजमेर में भी होंगे लेकिन निवेशकों की अजमेर में अच्छी रूचि दिखाई है.
अजमेर में किशनगढ़ में सेरेमिक हब और टैक्सटाइल पार्क, ब्यावर में वूलन और मिनरल क्षेत्र में, पुष्कर में होटल और रिसॉर्ट और केकड़ी में माइनिंग क्षेत्र में निवेशिकों ने काफी रूचि दिखाई है. उन्होंने बताया कि अजमेर में निवेशकों की ओर से किए जा रहे निवेश से उद्योग और व्यापार स्थापित होंगे. जिसमें करीब साढ़े 13 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.
बातचीत में उन्होंने बताया कि अजमेर में होने वाले निवेश में सबसे बड़ा निवेश 5 हजार करोड़ रुपए का किशनगढ़ में सेरेमिक हब पर हुआ है. 24 जनवरी 2022 तक निदेशकों के साथ एमओयू का रास्ता खुला हुआ है. बुधवार को होने जा रहे अजमेर इन्वेस्टर समिट 2022 में भी निवेशकों के लिए सिंगल विंडो खुली रहेगी. इससे उम्मीद की जा रही है कि एमओयू और बढ़ सकते है.
गोदारा ने बताया कि जिला स्तर पर होने वाले अजमेर इन्वेस्टर समिट 2022 कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री एवं अजमेर के प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, उपस्थित रहेंगे. इनके अलावा यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ेंगे. प्रमुख शासन सचिव अर्पणा अरोड़ा भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी.