किशनगढ़(अजमेर). मार्बल सिटी कहे जाने वाले किशनगढ़ के मार्बल औधोगिक क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया. जहां हादसे में फैक्ट्री में कार्य करने वाले दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मार्बल एरिया स्थित कंपनी के यूनिटी क्षेत्र में शनिवार को फैक्ट्री में ही कार्य करने वाले दो युवक स्कूटी पर सवार होकर फैक्ट्री के अंदर जा रहे थे तभी अंदर की तरफ से आ रहे ट्रेलर की चपेट में आने से स्कूटी सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं हादसे के बाद फैक्ट्री परिसर में हड़कंप मच गया. जिसके बाद हादसे की सूचना पर गांधीनगर थाना पुलिस मार्बल फैक्ट्री पहुंची और शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, साथ ही घटना की सूचना मिलने पर किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक और मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष सुधीर जैन भी राजकीय अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
पढ़ें- 'एक व्यक्ति एक पद' पर सचिन पायलट का जवाब, कौन किस पद पर रहेगा इसका फैसला सोनिया गांधी करेंगी
जानकारी के अनुसार मृतक डेगाना निवासी निर्मल पारीक फैक्ट्री में सुपरवाइजर का काम करता था तो वहीं तिलोनिया निवासी रामधन चौधरी फैक्ट्री में मजदूरी करता था. वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिये. घटना की सूचना पे उपखण्ड अधिकारी श्यामा राठौड़ और सीओ गीता चौधरी भी मौके पर मौजूद रही. फिलहाल गांधीनगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.