अजमेर/नागौर. अयोध्या मामले पर अजमेर संभाग में हाई अलर्ट जारी करने के साथ ही कई जिलों में धारा 144 लागू की गई है. इस दौरान इंटरनेट भी बंद किया गया है. वहीं नागौर जिला मुख्यालय पर पुलिस के जवानों ने एसपी डॉ. विकास पाठक के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला. यातायात पुलिस थाने से लेकर फ्लैग मार्च गांधी चौक पहुंचा. यहां से बंशीवाला मंदिर, माही दरवाजा, नकाश दरवाजा होते हुए वापस फ्लैग मार्च यातायात थाने पहुंचा.
इधर, शहर के हर बड़े कस्बे में सीएलजी बैठक ली जा रही है. इसके साथ ही जिले के हर बड़े कस्बे में भी पुलिस और क्यूआरटी जवानों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है.
पढ़ें- अयोध्या फैसला : उदयपुर में लागू हुई धारा 144, सोशल मीडिया सहित चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी पुलिस
नागौर एसपी डॉ. विकास पाठक ने बताया कि जिले में पुलिस और क्यूआरटी के करीब दो हजार मुस्तैद हैं. कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखना सबसे बड़ी प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि हर कस्बे में सीएलजी की बैठक ली जा रही है और फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. एहतियात के तौर पर नागौर की सभी स्कूलों में शनिवार को अवकाश घोषित किया गया है. कई स्कूलों में सुबह बच्चे पहुंच गए. उन्हें भी वापस घर भेज दिया गया है. इधर, कांग्रेस ने भी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस निरस्त कर दी है.