अजमेर. अजमेर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में आयोजित फ्रेशर पार्टी में सीट पर बैठने के मामूली बात को लेकर (fight in fresher party of SPGC College) विद्यार्थियों के दो गुट आपस में भिड़ गए. दोनों घुटों में गाली-गलौच होने के साथ जमकर लात घुसे से चले. मामले की सूचना मिलते ही क्लॉक टावर थाना पुलिस ने मौके से तीन विद्यार्थियों को हिरासत में लिया है. वहीं, फ्रेशर पार्टी में मारपीट होने की वजह से कार्यक्रम को समाप्त कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक सोमवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ की ओर से फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया था. कॉलेज की हाल में कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान कुछ विद्यार्थियों में सीट पर बैठने को लेकर (Two groups of students fight in college विवाद हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि कुछ ही देर में विद्यार्थियों के दो गुटों में झड़प व हाथापाई और लाल-घूसों में बदल गई. छात्र संघ पदाधिकारियों ने दोनों गुटों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह विफल रहे. ऐसे में कार्यक्रम को समाप्त करना पड़ा. वहीं, कार्यक्रम में लात घुसे चलाने वाले विद्यार्थियों को पुलिस ने लाठियां फटकार कर काबू में किया.
पढ़ें. 24 घंटे में दूसरी बार भीलवाड़ा में फिर तनाव, आपस में भिड़े छात्र
दरअसल, पुलिस की मौजूदगी में भी दोनों छात्र गुटों की ओर से हाथापाई और लात-घूंसे चल रहे थे. पुलिस ने मौके से 3 विद्यार्थियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. क्लॉक टावर थाना प्रभारी महावीर शर्मा ने बताया कि कॉलेज से 3 विद्यार्थियों को हिरासत में लिया है. छात्र गुटों के बीच आपसी मारपीट को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.