केकड़ी (अजमेर). केकड़ी में भट्टा कॉलोनी निवासी जैद मोहम्मद (10) पुत्र मुन्ना खान पठान और रहीम (8) पुत्र शौकत खान पठान निवासी दांतड़ा अजमेर बुधवार को दोपहर 11 बजे केकड़ी से अपने ननिहाल देवगांव गए थे. ननिहाल जाने के बाद दोनों बच्चे देवगांव में स्थित तालाब में नहाने चले गए. दोनों बच्चों को तैरना नहीं आता था. तालाब में नहाने के दौरान दोनों बच्चे तालाब के गहरे पानी में चले गए. गहरे पानी में डूबने से दोनों बच्चों की मौत हो गई.
तालाब किनारे पर दोनों बच्चों के कपड़े देखकर ग्रामीणों ने बच्चों की पहचान की. कपड़ों की पहचान के बाद घर पर परिवार के लोगों ने तलाश की तो कहीं नहीं दिखे. इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने तालाब पर जाकर बच्चों की तलाश की. तलाश में दोनों बच्चों के शव तालाब में तैरते हुए मिले. ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों को बाहर निकाला तो दोनों बच्चों की मौत हो गई थी. दोनों बच्चों के शवों को केकड़ी के राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ेंः अजमेर में 'कोरोना योद्धाओं' का सम्मान, माला पहना कर की हौसला अफजाई
सूचना मिलने पर केकड़ी थाने के ASI सरवर खान पुलिस जाब्ते के साथ राजकीय चिकित्सालय पहुंचे. जहां पर परिवारजनों से पूछताछ की. मृतक बच्चों के परिवारजनों ने पुलिस कार्रवाई नहीं करने की सहमति देते हुए लिखित में अपनी रिपोर्ट दी. उसके बाद दोनों शवों को परिवारजनों को सौंप दिया गया है. हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया है.