अजमेर. कोतवाली थाना क्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार भाटी के निर्देश पर चोरी के आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया. जहां लगातार मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें बढ़ने लगी हैं. उसको लेकर जिला पुलिस द्वारा निर्देश दिए गए थे.
कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक पूरणमल ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी द्वारा 13 जून को रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. जिसमें पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के बाहर खड़ी उनकी मोटर साइकिल चोरी हो गई. परिवादी सोहनलाल ने लिखित में रिपोर्ट पेश की, जिसमें उन्होंने बताया कि RJ-01 SC-9448 मोटरसाइकिल चोरी हो गई. इस पर पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी थी तो वहीं लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिसके लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमों को गठित कर भेजा.
यह भी पढ़ें: अलवर में चल रहा नकली शराब का खेल, आबकारी विभाग कस रहा है तस्करों पर शिकंजा
पुलिस ने मामले में चोरी के आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू निवासी पीलवा नागौर तो वहीं दूसरा आरोपी परमेश्वर मेघवाल पीलवा जिला नागौर को गिरफ्तार किया. जहां दोनों ही आरोपी के खिलाफ पहले से पीलवा थाने में अलग-अलग प्रकार के मामले दर्ज हैं, जिनमें गहनता से पूछताछ की जा रही है. वहीं, पूरणमल ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों से और भी मामले की खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.