अजमेर. अजमेर में ब्यावर रोड स्थित तबीजी हाइवे पर ट्रक में आग लगने की खबर सामने आई है. जिसमें ट्रक चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई है. ट्रक में बुलेट बाइक भरी हुई थी. ट्रेलर जयपुर से ब्यावर की ओर आ रहा था. गनीमत रही कि घटना स्थल के नजदीक ही पेट्रोल पंप और आईओसी का डिपो भी है यहां तक आग नही फैली वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था. मांगलियावास थाना पुलिस ने चालक के जले हुए शव को जेएलएन अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है.
ब्यावर रोड हाईवे पर तबीजी गांव के निकट गौशाला के सामने बाइक से भरे ट्रक में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में उसने पूरे ट्रेलर को अपनी चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि ट्रेलर जयपुर से ब्यावर की ओर जा रहा था. इस दौरान बाइक से भरा ट्रक ने अन्य ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे ट्रक में आग लग गई. टक्कर लगने के कारण चालक ट्रक में ही फंस गया. कुछ ही देर में आग बेकाबू हो गई और उसने ट्रक में रखी बाइकों को भी चपेट में ले लिया. आग इतनी भीषण थी कि केबिन से चालक जान बचाकर भागने में असफल रहा. चालक आग की चपेट में आने से जिंदा ही जल गया. नजदीक ही स्थित आईओसी की दमकल ट्रक में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा अजमेर से भी दमकल की टीम आग पर काबू पाने पंहुची. संयुक्त प्रयास से ट्रक में लगी आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई. ट्रक ट्रेलर बूंदी का बताया जा रहा है. फिलहाल चालक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मांगलियावास थाना प्रभारी सुनील ताडा जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे. आग पर काबू पाने के बाद चालक के जले हुए शव को अजमेर जेएलएन अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है. मांगलियावास थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है.
पढ़ें Bhilwara Road Accident : कार व ट्रेलर की आमने-सामने की भिड़ंत, 2 महिला समेत 4 की दर्दनाक मौत
ट्रक में थी बुलेट बाइक : ट्रक ट्रेलर में कई बुलेट बाइक लोड़ थी. जो आग की चपेट में आने से जल चुकी है. चालक कहां से कहां जा रहा था इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी पुलिस के पास नहीं है.
बड़ा हादसा टला वरना हो सकती थी बड़ी भयावह घटना : तबीजी गांव में जहां पर यह घटना हुई है. वहां से चंद कदमों की दूरी पर ही पेट्रोल पंप और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का डिपो भी था. तबीजी सरपंच राजेंद्र गैना बताते है कि ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को फोन कर सूचना दी गई थी. ट्रक में आग लगने से चालक की मौत हो गई थी. 108 एंबुलेंस के जरिए चालक के जले हुए शव को अजमेर के जेएलएन अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया है. गनीमत रही की बड़ा हादसा टल गया.