अजमेर. किशनगढ़ में रविवार को ट्रेलर और रोडवेज बस में जबरदस्त भिड़ंत हो (Truck hit bus in Ajmer) गई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि रोडवेज बस पुलिया की दीवार से चिपक गई. इस दुर्घटना में बस के नीचे दबने से गन्ना जूस बेचने वाले की मौके पर ही मौत हो गई. बस में सवार 30-35 सवारियों में से करीब 25 घायल हो गई. घायलों में से 3 की हालत गंभीर बताई गई है.
जानकारी के अनुसार रविवार को वैष्णो देवी पुलिया हाइवे क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रेलर ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. इस हादसे में गन्ने का जूस बेचने वाले धनश्याम चौधरी (35) की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर मदंनगज थाना पुलिस मय जाप्ते के पहुंची. टक्कर के बाद रोडवेज बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पिचक गई और सवारियां भीतर फंस गईं. सवारियों को बस की खिड़कियों, पिछले दरवाजे के रास्ते निकाला गया. घायलों को राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इनमें से 12 की हालत गंभीर होने के चलते अजमेर के जेएलएन अस्पताल में रेफर किया गया है.
पढ़ें: School bus accident in Alwar: बहरोड़ में दो स्कूल बसों की हुई टक्कर, एक बच्चे की मौत, 24 घायल
स्थानीय लोगों का कहना है कि रोडवेज बस अजमेर से गंगापुर सिटी जा रही थी. वैष्णो देवी पुलिया की तरफ बने बस स्टैंड की तरफ जाने के लिए जैसे ही बस ने अचानक टर्न किया, पीछे से आ रहे ट्रेलर ने रोडवेज को जोरदार टक्कर मार दी. भाजपा नेता विकास चौधरी, सुनील दरड़ा, पार्षद सुशील अजमेरा सहित अन्य ने घायलों को बाहर निकाला.