ब्यावर (अजमेर). परिवहन विभाग की ओर से मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को ब्यावर यातायात पुलिस तथा पुलिस मित्रों के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन रैली निकाली गई. शहर के सिटी थाने से शुरू हुई वाहन रैली को यातायात पुलिस दीवान प्रसन्न काठात ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
हरी झंडी मिलने के बाद सिटी थाने से शुरू हुई वाहन रैली भगत चैराहा, मेगा हाइवे, सिटी सिनेमा, चांग गेट, लोहारान चैपड़, गिब्सन हॉस्टल मार्ग, राठीजी की हवेली, नया बास, तेलियान चैपड़, भैरू खेजडा, एकता सर्किल, महादेव छत्री, अजमेरी गेट, सुभाष चैक, एसबीआई सर्किल होते हुए पुनरू सिटी थाने पहुंचकर संपन्न हुई. वाहन रैली में शामिल सभी लोग आमजन को नारों के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए यातायात नियमों की पालना का आव्हान कर रहे थे.
पढ़ें- अजमेर: बैंक ऑफ बड़ौदा में चोरी का प्रयास, सायरन बजने से डर के भागे चोर
कांग्रेस सरकार और राजस्थान में गहलोत राज में दलितों पर अत्याचार बढ़े: लाल सिंह आर्य
जिले में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा एससी मोर्चे के दो स्थानों पर कार्यकर्ता सम्मेलन हुए. सम्मेलन में भाजपा एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने शिरकत की. अजमेर में बीजेपी एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने प्रेस वार्ता में कांग्रेस और गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चेहरा दलित एवं विकास विरोधी है.