पुष्कर(अजमेर). पुष्कर के निकट ग्राम मोतीसर में इंडियन हेरिटेज होटल एसोसिएशन की ओर से पुष्कर में हेरिटेज होटल में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस राष्ट्रीय सेमिनार में देशभर से होटल व्यवसायियों के साथ ही राजस्थान महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री ने भी शिरकत की.
पर्यटन मंत्री ने सेमिनार में संबोधित करते हुए कहा कि हमें पर्यटन में नए आयाम तलाशने और रोजगार तलाशने की जरुरत है. वहीं मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि राजस्थान में जल्द ही पर्यटन की नीति भी बनाई जा रही है. मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने राजस्थान की पूर्व सरकार पर राजस्थान की पर्यटन को खत्म करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने पर्यटन को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए. जिसके चलते राजस्थान में पर्यटकों का आना कम हुआ है. अब जल्द ही राजस्थान सरकार नई नीति बनाकर पर्यटन को बढ़ावा देने का कार्य करेगी.
पढ़े: नर कंकाल मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा...पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी पति की हत्या
वहीं उन्होंने कहा कि राजस्थान का इतिहास हमेशा से ही गौरवशाली रहा है और यहां पर्यटन के क्षेत्र में संभावनाएं अधिक है. पर्यटन को बढ़ावा देकर रोजगार का सर्जन करने के साथ ही व्यापार को भी बढ़ावा दिया जा सकता है.
साथ ही राजस्थान पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि राजस्थान सरकार होटल व्यवसाय को बढ़ावा देने के साथ ही पर्यटन को लेकर नए नवाचार कर रही है और इसीलिए यूनुसको के साथ एमओयू कर डेवलपमेंट की योजना बनाई जा रही है. राजस्थान में इसे लेकर जल्द ही नई नीति बनाई जाएगी. जिससे राजस्थान में विकास के नए आयाम स्थापित हो सकेंगे और लोगों को पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार भी मिल सकेगा.
पढ़े: झालावाड़: पिछले 4 साल से डर के साए में जी रहा ये दलित परिवार...सोशल मीडिया पर लगाई न्याय की गुहार
बता दे कि इंडियन हेरिटेज होटल एसोसिएशन के इस दो दिवसीय सेमिनार में देश भर की होटल प्रतिनिधियों के साथ ही राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री जय कुमार के साथ हेरिटेज होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष गज सिंह मौजूद रहे. जिन्होंने अपना अपना उद्बोधन देते हुए हेरिटेज होटल के उत्थान और विकास को लेकर चर्चा की.