किशनगढ़ (अजमेर). अराई पंचायत समिति के बोराड़ा और दांतरी गांव में एक अज्ञात जानवर के हमले से तीन महिलाएं और एक पुरुष घायल हो गया. जिन्हें अजमेर रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार देर रात बोराड़ा स्थित बंजारों की ढाणी में एक अज्ञात जंगली जानवर रात्रि 12 बजे पहुंचा और खेत पर सो रही एक वृद्ध महिला तथा घर के बाहर सो रही एक अन्य महिला को निशाना बनाया, जबकि एक महिला उन दोनों की चिल्लाहट सुनकर बाहर निकली थी, जिस पर भी अज्ञात जंगली जानवर ने हमला बोलकर जख्मी कर दिया.
घटना की जानकारी मिलने पर बोराड़ा पुलिस थाने के एएसआई छोटू लाल मीणा और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक जानवर वहां से भाग निकला था और रात्रि 2 बजे दांतरी गांव में एक अन्य व्यक्ति को निशाना बना दिया. ऐसे ही छोटे लाल मीणा ने बताया कि घायल तीनों महिलाओं और एक पुरुष को उपचार के लिए बोराड़ा अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर हालत में उन्हें अजमेर रेफर कर दिया गया. जहां एक महिला सुंदरी देवी की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें: पुलवामा हमले में शहीद भागीरथ के परिजनों को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ
जानवर के इस हमले के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल फैला हुआ है वही वन विभाग की टीम पग मार्क के आधार पर हमलावर जानवर की तलाश और पहचान कर रही है। इस हमले में अज्ञात जंगली जानवर ने 1 गोवंश और एक कुत्ते को भी शिकार बनाया.