अजमेर. शहर के सरवाड़ थाना क्षेत्र के पिपरौली धाकडान गांव के चरागाह क्षेत्र में स्थित पानी के गड्ढे में डूबने से (three drowned in water pit in Ajmer) बहन-भाई सहित तीन की मौत हो गई. तीनों बच्चों के शवों को गड्ढे से बाहर निकालकर सरवाड़ के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.
सरवाड़ थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह ने बताया कि पिपरौली धाकडान गांव के नजदीक चरागाह (Brother Sister Drowned in Ajmer) भूमि पर पानी के गड्ढे में बच्चों के डूबने की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचने पर पता चला कि 3 बच्चे पानी के गड्ढे के पास खेल रहे थे. इस दौरान खेलते हुए अचानक तीनों बच्चे पानी के गड्ढे में डूब गए. इनमें 9 वर्ष का नोदी, 11 वर्ष की किस्मत और 11 वर्ष का ही शिवलाल है. एक युवक ने गड्ढे में बच्चे के शव को तैरते हुए देखा. उसने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. सूचना मिलते ही गड्ढे के पास बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. जिसके बाद बच्चों के शवों को निकाला गया.
पढ़ें. अजमेर: नाड़ी में नहाने उतरे चार बच्चों की डूबने से मौत
तीन दिन में यह दूसरी घटना : एक हफ्ते में पानी के गड्ढे में डूबने से बच्चों की मौत का यह दूसरा मामला है. इससे पहले पीसांगन क्षेत्र के नयागांव प्रतापपुरा में 4 बच्चों की नाड़ी में डूबने से मौत हुई थी. सभी बच्चों की उम्र 13 से 15 वर्ष की थी. चारों बच्चे भैंस चराते हुए गड्ढे के पास पहुंचे थे. जहां नहाने के लिए गड्ढे में उतरे और डूब गए. ऐसी ही घटना गुरुवार को सरवाड़ उपखंड क्षेत्र में सामने आई है.