ETV Bharat / state

अजमेर की बावड़ी में हजारों मछलियां मिली मृत - अजमेर हिंदी न्यूज

अजमेर के एक बावड़ी में हजारों मछलियां मृत मिली हैं. मछलियों के मरने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. क्षेत्रवासियों ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम की दी है.

fish found dead in ajmer, Ajmer news
अजमेर के बावड़ी में हजारों मछलियां मृत
author img

By

Published : May 20, 2021, 1:30 PM IST

अजमेर. तौकते चक्रवात के कारण अजमेर में दो दिन की बारिश के बाद बादल छंटे हैं. ऐसे में नगर निगम वार्ड संख्या 19 के मरुसर बाबड़ी में हजारों की संख्या में मछलियां मृत मिली हैं. फिलहाल, मछलियों के मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

अजमेर के बावड़ी में हजारों मछलियां मृत

इस बाबड़ी में गंदगी का अंबार है. बावड़ी में कचड़ा भरा पड़ा है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि मछली गंदगी से मर रही हैं. कुछ का कहना ये भी है कि पानी मे ऑक्सीजन की कमी के कारण ये मछलियां मर रही है. बाबड़ी में अभी भी कई मछलियां पानी के ऊपर आकर दम तोड़ रही हैं. मृत मछलियों के कारण पूरे क्षेत्र में दुर्गंध फैल गई है.

यह भी पढ़ें. Special: ऑक्सीजन को लेकर आत्मनिर्भर बन रहा राजस्थान! 105 के बाद 100 नए प्लांट खोलने की तैयारी

वार्ड 19 के पार्षद ललित कुमार पहुंचे और उन्होंने मछलियों के कंट्रोल को सूचना दी है. इतनी संख्या में मरती मछलियों को लेकर न ही नगर निगम ने कोई प्रयास किया है, ना ही मतस्य विभाग ने भी कोई एक्शन में है. वहीं दुर्गंध से क्षेत्रवासियों को भी काफी दिक्कतें हो रही है.

अजमेर. तौकते चक्रवात के कारण अजमेर में दो दिन की बारिश के बाद बादल छंटे हैं. ऐसे में नगर निगम वार्ड संख्या 19 के मरुसर बाबड़ी में हजारों की संख्या में मछलियां मृत मिली हैं. फिलहाल, मछलियों के मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

अजमेर के बावड़ी में हजारों मछलियां मृत

इस बाबड़ी में गंदगी का अंबार है. बावड़ी में कचड़ा भरा पड़ा है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि मछली गंदगी से मर रही हैं. कुछ का कहना ये भी है कि पानी मे ऑक्सीजन की कमी के कारण ये मछलियां मर रही है. बाबड़ी में अभी भी कई मछलियां पानी के ऊपर आकर दम तोड़ रही हैं. मृत मछलियों के कारण पूरे क्षेत्र में दुर्गंध फैल गई है.

यह भी पढ़ें. Special: ऑक्सीजन को लेकर आत्मनिर्भर बन रहा राजस्थान! 105 के बाद 100 नए प्लांट खोलने की तैयारी

वार्ड 19 के पार्षद ललित कुमार पहुंचे और उन्होंने मछलियों के कंट्रोल को सूचना दी है. इतनी संख्या में मरती मछलियों को लेकर न ही नगर निगम ने कोई प्रयास किया है, ना ही मतस्य विभाग ने भी कोई एक्शन में है. वहीं दुर्गंध से क्षेत्रवासियों को भी काफी दिक्कतें हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.