ब्यावर (अजमेर). विगत लंबे समय से चल रहा चोरियों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. पुलिस के लाखों प्रयासों के बाद भी चोरी की वारदातों का खुलासा नहीं हो पा रहा है. इसके कारण अज्ञात चोरों के हौसले बुलंद है. सर्दी बढ़ने के साथ ही चोरों के हौसले भी बढ़ रहे हैं. चोर रात्री के समय सूने मकानों को अपना निशाना बनाकर लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरों और नगदी पर हाथ साफ कर भाग जाते हैं और लोगों को भनक तक नहीं लगती है.
ब्यावर में मंगलवार बीती रात को भी चोरों ने शहर के सांकेत नगर हाउसिंग बोर्ड के तीन मकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. हालांकि एक मकान से चोर कुछ भी नहीं ले जा पाए, लेकिन दो मकानों से 15 हजार रुपए की नगदी और लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर ले जाने में सफल हो गए.
यह भी पढ़ें- पूर्व महारावल बृजराज सिंह के निधन पर पाकिस्तान में शोक, भुट्टो परिवार ने Tweet कर जताया दुख
चोरी का वारदात की जानकारी क्षेत्रवासियों को मंगलवार सुबह हुई. जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने मंगलवार बीती रात को जितेश कुमार गौड़ के मकान संखया 3/186 का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और पूरे घर को खंगालते हुए डेढ़ तोला वजनी सोने की चैन, दो अंगूठियां और चांदी की पायजेब के साथ-साथ 10 हजार रुपए की नगदी चुराकर ले गए.