ब्यावर (अजमेर). अज्ञात चोरों का आंतक जारी है. सूने मकानों को अपना निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर रहे है. उधर पुलिस इन चोरियों को खोलने में नाकाम साबित हो रही है. साथ ही पुलिस की रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है.
पुलिस की सजगता की कमी के चलते ही अज्ञात चोरों ने पॉश कालोनी नवरंग नगर में धीरज कुमार जैन पुत्र नवरतनमल जैन के सूने मकान का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया तथा पांच लाख रुपए के जेवरात चुरा ले गए.
यह भी पढ़ें. अजमेरः थैली में मिला 6 महीने का मृत भ्रूण, इलाके में सनसनी
वारदात के दौरान मकान मालिक जैन शहर से बाहर गए हुए थे. चोरी की घटना की जानकारी जैन को ब्यावर पहुंचने के बाद मिली. इस संदर्भ में जैन ने सिटी थाना पुलिस को एक लिखित शिकायत देकर बताया कि अज्ञात चोरों ने घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया. कमरे का ताला तोड़कर कमरों में रखे लाखों रुपए के सोने के जेवरात तथा 50 हजार रुपए की नकदी, घी का पीपा, एलईडी टीवी, नमकीन सहित अन्य सामान चुरा ले गए. पुलिस ने जैन की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.