अजमेर. शहर में चोरी का सिलसिला लगातार जारी है. देहली गेट घांची मोहल्ले में दिनदहाड़े चोर ने LED टीवी सहित लाखों के आभूषण और नकदी पार कर दिया. लेकिन लोगों को इसकी भनक लग गई और तत्काल एक युवक को दबोच कर उसकी धुनाई भी कर दी.
लोगों ने पकड़े गए चोर को गंज थाना पुलिस को सौंप दिया है. देहली गेट घांची मोहल्ला निवासी कुसुम ने जानकारी देते हुए बताया, कि उनके परिवार के लोग पैतृक निवास पर गए थे. घर में उनके ससुर और चाची सास थी. पीछे से चोर उनके मकान में दाखिल हो गया. उसने लोहे की अलमारियां, ट्रंक और अटेचियों को खंगाला. चोरों ने अलमारी में रखी सोने की बालियां, रखड़ी ,चांदी की पायजेब, चांदी के कंगन और दूसरे आभूषण चुरा लिए.
पढ़ें- अजमेरः संतोषी माता मंदिर में चोरों ने बोला धावा, 15 हजार की चोरी
मकान की पहली मंजिल पर रहने वाली महिला को खटर-पटर की आवाज आई, जिस पर वह नीचे आयी तो उसने चोर को देखकर शोर मचाया. यह सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने चोर को वहीं दबोच लिया और जमकर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया.