ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोरों से 5 लग्जरी कारें बरामद, अब तक बरामद हुई 30 गाड़ियां - ETV Bharat Rajasthan News

अजमेर में वाहन चोरों को गिरफ्तार करने के बाद उनसे पूछताछ में पुलिस (Theft of Luxury Vehicles in Ajmer) ने 5 और लग्जरी कारें बरामद की है. पुलिस अब तक 30 कारें बरामद कर चुकी है.

Theft of Luxury Vehicles in Ajmer
Theft of Luxury Vehicles in Ajmer
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 6:44 PM IST

अजमेर. शहर में लग्जरी वाहनों की चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से हुई पूछताछ (Theft of Luxury Vehicles in Ajmer) के बाद पुलिस ने 5 लग्जरी कारें और बरामद की है. पुलिस अब तक आरोपियों से 30 लग्जरी कारें बरामद कर चुकी है. बता दें कि कारों के हाईटेक सिक्योरिटी सिस्टम को सॉफ्टवेयर के जरिए तोड़कर चोर मादक पदार्थों के तस्करों को चोरी की कार बेचा करते थे.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सागवान ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान में मादक पदार्थों की तस्करी को अंजाम देने के लिए चोरी के वाहनों की मांग रहती है. मादक पदार्थों के तस्करों की मंशा रहती है कि तस्करी करते समय पुलिस की नाकाबंदी में यदि वे पकड़े जाते हैं तो वाहन को छोड़कर भागने के उपरांत भी उनकी पहचान नहीं होती. यही वजह है कि मादक पदार्थों की तस्करी में लग्जरी कारों की डिमांड होने की वजह से कई वाहन चोर गैंग सक्रिय हैं. अजमेर की आदर्श नगर थाने में एक वाहन चोरी के मामले में पुलिस ने पूर्व में 3 को गिरफ्तार किया था. आरोपियों ने कार चोरी की 100 से अधिक वारदात प्रदेश के विभिन्न जिलों में अंजाम देने की बात स्वीकार की थी. पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है. ऐसे ही एक वाहन चोरी के मामले में आरोपियों से हुई पूछताछ पर 5 लग्जरी कारें पुलिस ने बरामद की हैं.

चोरों से 5 लग्जरी कारें बरामद

पढ़ें. वाहन चोर गैंग का खुलासा, लग्जरी कार ही चुराते थे...चोरी का दिया लाइव डेमो

मादक पदार्थों के तस्करों को बेचते थे वाहन : पड़ताल में सामने आया कि आरोपियों में से एक जोधपुर के लूणी निवासी रामनिवास विश्नोई कार चोरों और मादक पदार्थ के तस्करों के बीच की मुख्य कड़ी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सागवान ने बताया कि आरोपी राम निवास विश्नोई मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों को वाहन चोर गैंग से कार लेकर तस्करों को बेचा करता था. अजमेर की क्रिश्चियन गंज थाने में दर्ज एक वाहन चोरी के मामले में प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार रामनिवास बिश्नोई से हुई पूछताछ में पुलिस उसकी निशानदेही से 5 लग्जरी कार बरामद की है. वाहन चोर गैंग ने जिन लोगों को कार बेची है उन लोगों के नाम भी पूछताछ में सामने आए हैं.

पढ़ें. अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे, कई राज्यों में कर चुके हैं चोरी

कई जिलों में है कार चोर वांटेड : वाहन चोर गैंग का मुख्य आरोपी सवाई माधोपुर निवासी कुंजी लाल गुर्जर उर्फ बने सिंह गुर्जर के विरुद्ध पूर्व में कुल 38 मुकदमे दर्ज हैं. अजमेर पुलिस के हाथ आए आरोपी कुंजीलाल ने पूर्व में कई खुलासे किए थे. आरोपी कुंजीलाल ने क्रेटा कार में हाईटेक सिक्योरिटी सिस्टम को सॉफ्टवेयर के माध्यम से तोड़ने का लाइव डेमो भी पुलिस के सामने दिया था. आरोपी कुंजीलाल गुर्जर के खिलाफ 38 अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. इसके साथ ही आरोपी विनोद कुमार मीणा के विरुद्ध पूर्व में कुल 27 प्रकरण दर्ज हैं. आरोपी कुंजी लाल गुर्जर, विनोद मीणा, रामनिवास विश्नोई, जोधपुर, दौसा, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, अजमेर सहित कई जिलों के थानों में दर्ज प्रकरणों में वांछित हैं.

ऐसे करते हैं वारदात : लग्जरी गाड़ी की डिमांड आने पर आरोपी कुंजीलाल अपने साथियों के साथ गाड़ी चोरी करने की फिराक में रात को शहर में घूमता और जहां भी लग्जरी गाड़ियां देखता वहां पर रैकी करता. मौका मिलते ही कुंजीलाल का साथी विनोद मीणा कार की साइड कांच को तोड़कर मास्टर चाबी से गाड़ी को खोल देता था. फिर मुख्य आरोपी कुंजी लाल गुर्जर हाईटेक डिवाइस के जरिए गाड़ी के सिस्टम को हैक कर कोड प्राप्त कर लेता और गाड़ी लेकर फरार हो जाता. एएसपी सिटी सागवान ने बताया कि शहर के बाहर जाने के बाद आरोपी गाड़ी की नंबर प्लेट बदल देते थे. आरोपियों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर गाड़ियों का लॉक 5 मिनट में तोड़ना सीखा था.

अजमेर. शहर में लग्जरी वाहनों की चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से हुई पूछताछ (Theft of Luxury Vehicles in Ajmer) के बाद पुलिस ने 5 लग्जरी कारें और बरामद की है. पुलिस अब तक आरोपियों से 30 लग्जरी कारें बरामद कर चुकी है. बता दें कि कारों के हाईटेक सिक्योरिटी सिस्टम को सॉफ्टवेयर के जरिए तोड़कर चोर मादक पदार्थों के तस्करों को चोरी की कार बेचा करते थे.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सागवान ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान में मादक पदार्थों की तस्करी को अंजाम देने के लिए चोरी के वाहनों की मांग रहती है. मादक पदार्थों के तस्करों की मंशा रहती है कि तस्करी करते समय पुलिस की नाकाबंदी में यदि वे पकड़े जाते हैं तो वाहन को छोड़कर भागने के उपरांत भी उनकी पहचान नहीं होती. यही वजह है कि मादक पदार्थों की तस्करी में लग्जरी कारों की डिमांड होने की वजह से कई वाहन चोर गैंग सक्रिय हैं. अजमेर की आदर्श नगर थाने में एक वाहन चोरी के मामले में पुलिस ने पूर्व में 3 को गिरफ्तार किया था. आरोपियों ने कार चोरी की 100 से अधिक वारदात प्रदेश के विभिन्न जिलों में अंजाम देने की बात स्वीकार की थी. पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है. ऐसे ही एक वाहन चोरी के मामले में आरोपियों से हुई पूछताछ पर 5 लग्जरी कारें पुलिस ने बरामद की हैं.

चोरों से 5 लग्जरी कारें बरामद

पढ़ें. वाहन चोर गैंग का खुलासा, लग्जरी कार ही चुराते थे...चोरी का दिया लाइव डेमो

मादक पदार्थों के तस्करों को बेचते थे वाहन : पड़ताल में सामने आया कि आरोपियों में से एक जोधपुर के लूणी निवासी रामनिवास विश्नोई कार चोरों और मादक पदार्थ के तस्करों के बीच की मुख्य कड़ी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सागवान ने बताया कि आरोपी राम निवास विश्नोई मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों को वाहन चोर गैंग से कार लेकर तस्करों को बेचा करता था. अजमेर की क्रिश्चियन गंज थाने में दर्ज एक वाहन चोरी के मामले में प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार रामनिवास बिश्नोई से हुई पूछताछ में पुलिस उसकी निशानदेही से 5 लग्जरी कार बरामद की है. वाहन चोर गैंग ने जिन लोगों को कार बेची है उन लोगों के नाम भी पूछताछ में सामने आए हैं.

पढ़ें. अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे, कई राज्यों में कर चुके हैं चोरी

कई जिलों में है कार चोर वांटेड : वाहन चोर गैंग का मुख्य आरोपी सवाई माधोपुर निवासी कुंजी लाल गुर्जर उर्फ बने सिंह गुर्जर के विरुद्ध पूर्व में कुल 38 मुकदमे दर्ज हैं. अजमेर पुलिस के हाथ आए आरोपी कुंजीलाल ने पूर्व में कई खुलासे किए थे. आरोपी कुंजीलाल ने क्रेटा कार में हाईटेक सिक्योरिटी सिस्टम को सॉफ्टवेयर के माध्यम से तोड़ने का लाइव डेमो भी पुलिस के सामने दिया था. आरोपी कुंजीलाल गुर्जर के खिलाफ 38 अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. इसके साथ ही आरोपी विनोद कुमार मीणा के विरुद्ध पूर्व में कुल 27 प्रकरण दर्ज हैं. आरोपी कुंजी लाल गुर्जर, विनोद मीणा, रामनिवास विश्नोई, जोधपुर, दौसा, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, अजमेर सहित कई जिलों के थानों में दर्ज प्रकरणों में वांछित हैं.

ऐसे करते हैं वारदात : लग्जरी गाड़ी की डिमांड आने पर आरोपी कुंजीलाल अपने साथियों के साथ गाड़ी चोरी करने की फिराक में रात को शहर में घूमता और जहां भी लग्जरी गाड़ियां देखता वहां पर रैकी करता. मौका मिलते ही कुंजीलाल का साथी विनोद मीणा कार की साइड कांच को तोड़कर मास्टर चाबी से गाड़ी को खोल देता था. फिर मुख्य आरोपी कुंजी लाल गुर्जर हाईटेक डिवाइस के जरिए गाड़ी के सिस्टम को हैक कर कोड प्राप्त कर लेता और गाड़ी लेकर फरार हो जाता. एएसपी सिटी सागवान ने बताया कि शहर के बाहर जाने के बाद आरोपी गाड़ी की नंबर प्लेट बदल देते थे. आरोपियों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर गाड़ियों का लॉक 5 मिनट में तोड़ना सीखा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.