अजमेर. जिले में दिनदहाड़े एक फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों रुपये की ज्वैलरी और कैश की चोरी की गई. वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. कृष्ण नगर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि चोर अलमारी का लॉक तोड़कर करीब 50000 रुपये कैश और करीब 150- 200 ग्राम सोने की ज्वैलरी. चोरी किए गए माल की कीमत करीब 6 लाख रुपये है.
कोटड़ा स्थित मंगलम अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 302 में रह रहे किराना स्टोर व्यवसायी सुरेंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी मनीषा और बेटी हरकिरण कौर के साथ जयपुर गई हुई थी. वो सुबह 9: बजे फ्लैट पर ताला लगाकर रामगंज स्थित किराना स्टोर पर चले गए. सोमवार रात 10 बजे घर पर पहुंचे तो फ्लैट के मुख्य द्वार का जाली का गेट का ताला टूटा मिला, जबकि अंदर बेडरूम में सारा सामान बिखरा हुआ था.
उन्होंने मामले की जानकारी क्रिस्च्यनगंज थाने में दी. लेकिन पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद एफआई आर दर्ज करने की बात कहकर उन्हें वापस भेज दिया.
सुरेंद्र ने बताया कि अपार्टमेंट में सोसायटी की ओर से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध युवक नजर आए हैं. दोनों युवक सफेद रंग की अल्टो कार में आए. उन्होंने दिन में करीब 3 बजे चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
सुरेंद्र ने बताया कि चोरों ने सिर्फ उनके बेडरूम की अलमारी का ताला तोड़ा, जबकि बेटी हरकिरण के कमरा बिल्कुल सुरक्षित है. पुलिस फुटेज के आधार पर की तलाश में जुटी है