ब्यावर (अजमेर). ब्यावर के पास ब्यावरखास गांव में बुधवार की रात को चोरों ने एक ज्वैलर्स की दुकान का ताला तोड़कर चोरी के वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान से 30 से 40 हजार की चांदी आभूषण के साथ दस हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी पीड़ित दुकानदार को गुरुवार सुबह हुई. जिसके बाद पीड़ित दुकानदार ने सदर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.
अज्ञात चोरों ने बुधवार रात को ज्वैलर्स की दुकान का ताला तौड़कर दुकान में रखी करीब 30-40 हजार रूपए की चांदी के आभूषण के साथ 10 हजार रूपए की नकदी पर हात साफ कर गए. चोरी की वारदात की जानकारी दुकानदार को गुरुवार सुबह पास ही में स्थित डेयरी संचालक ने दी.
ये पढ़ें: अजमेर: बैटल एक्स गनर्स की तोपखाना यूनिट ने लगाई प्रदर्शनी, विद्यार्थियों में दिखा उत्साह
बता दें, कि ब्यावरखास निवासी मूलचंद सोनी कस्बें में गज केसरी ज्वैलर्स के नाम से दुकान चलाता है. बुधवार शाम को सोनी अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था. बुधवार रात को चोरों ने दुकान का ताला तौड़कर भीतर प्रवेश किया और चोरी के वारदात को अंजाम दिया. दुकान में रखे चांदी की अंगूठियों से भरे दो बॉक्स तथा पुरानी चांदी के दो डिब्बें और गल्ले में रखी 10 हजार रुपए की नकदी चुरा ली.
शातिर चोर गली में रोशनी के लिए एक मंदिर में लगाया हुआ एक बल्ब भी खोलकर ले गए. गुरुवार सुबह दुकान पर पहुंचे पीडित दुकानदार मूलचंद सोनी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ सदर थाना पुलिस में लिखित में शिकायत दी है.