नसीराबाद (अजमेर). सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जसवंतपुरा गांव के एक बाड़े में दबिश देकर करीब 22 टन लोहे का सरिया, दो क्रेन व ट्रेलर को जप्त कर 8 जनों को हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. प्रथम दृष्टया मामला चोरी का प्रतीत होता है.
सदर थाना सीआई राजेश मीणा ने बताया कि जसवंतपुरा गांव से सूचना मिली थी एक बाडे में लोहे का सरिया भरा हुआ है. लोहे को दो क्रेनों के माध्यम से एक ट्रोले में भरा जा रहा है. प्रथम दृष्टया में मामला चोरी का होना प्रतीत होने पर मय जाप्ते मौके पर पहुंचे, तो देखा दो छोटी गाड़ियां व दो क्रेनों के माध्यम से लोहे के सरिए ट्रेलर में भरे जा रहे थे.
मौके पर मौजूद लोगों से माल का बिल मांगा, लेकिन वे बिल पेश नहीं कर पाए. मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर दोनों क्रेनों व करीब 22 टन लोहा का सरिया ट्रोला सहित जप्त कर लिया गया. 8 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.