ETV Bharat / state

रिहाइशी इलाके में चोरी ने दी दस्तक, वैन से गायब किया टायर, CCTV में कैद वारदात

पुष्कर कस्बे के रिहाइशी इलाको में चोरी की वारदातें बढ़ने लगी हैं. मंगलवार रात चोरों ने एक चारपहिया वाहन का एक पहिया गायब कर दिया.

चोर ने वैन का टायर चुराया, thief stole a tire of the van
चोरों ने वैन से गायब किया टायर
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 5:33 PM IST

पुष्कर (अजमेर). पुष्कर कस्बे के रिहाइशी इलाको में अब चोरो ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. मंगलवार देर रात कस्बे के छोटी बस्ती स्थित खारोल मंदिर के पास दो संदिग्ध चोरो ने शातिराना अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

पढ़ेंः अजमेर SP ऑफिस के बाहर बाइक चोरी की वारदात, करतूत सीसीटीवी में कैद

दरअसल कस्बे के मिश्ररों के मोहल्ले में क्षेत्रवासी अपने वाहनो को खारोल मंदिर के पास पार्क करते हैं. क्षेत्रवासी मोहित कुमावत ने भी रोजना के मुताबिक मंगलवार रात अपने चार पहिया वाहन ओमिनी वैन वाहन संख्या आर.जे.01.यू ए.9225 को खारोल मंदिर के पास खड़ा किया.

बुधवार सुबह जब मोहित ने अपने वाहन को आकार देखा तो वाहन से पीछे का एक पहिया गायब मिला. इस पर जब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया तो उसमे दो संदिग्ध चोर नजर आए. इस पर प्रार्थी मोहित कुमावत ने थाना प्रभारी राजेश मीणा के नाम लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है.

पढ़ेंः बीकानेर: मर्डर केस में पुलिस को मिले अहम सुराग, जल्द हो सकता खुलासा

गौरतलब है कि इस क्षेत्र में पूर्व में भी ऐसी कई वारदात घट चुकी. वहीं, दूसरी ओर कस्बे के रिहाइशी इलाको में चोरों ने वारदात को अंजाम देकर पुष्कर पुलिस को अपनी मौजूदगी दर्ज करवा दी है. जिससे क्षेत्रवासियों में भय माहौल बना हुआ. देखना होगा कि पुष्कर पुलिस अपने धेय वाक्य "आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय" को कब सार्थक कर पाती है.

पुष्कर (अजमेर). पुष्कर कस्बे के रिहाइशी इलाको में अब चोरो ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. मंगलवार देर रात कस्बे के छोटी बस्ती स्थित खारोल मंदिर के पास दो संदिग्ध चोरो ने शातिराना अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

पढ़ेंः अजमेर SP ऑफिस के बाहर बाइक चोरी की वारदात, करतूत सीसीटीवी में कैद

दरअसल कस्बे के मिश्ररों के मोहल्ले में क्षेत्रवासी अपने वाहनो को खारोल मंदिर के पास पार्क करते हैं. क्षेत्रवासी मोहित कुमावत ने भी रोजना के मुताबिक मंगलवार रात अपने चार पहिया वाहन ओमिनी वैन वाहन संख्या आर.जे.01.यू ए.9225 को खारोल मंदिर के पास खड़ा किया.

बुधवार सुबह जब मोहित ने अपने वाहन को आकार देखा तो वाहन से पीछे का एक पहिया गायब मिला. इस पर जब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया तो उसमे दो संदिग्ध चोर नजर आए. इस पर प्रार्थी मोहित कुमावत ने थाना प्रभारी राजेश मीणा के नाम लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है.

पढ़ेंः बीकानेर: मर्डर केस में पुलिस को मिले अहम सुराग, जल्द हो सकता खुलासा

गौरतलब है कि इस क्षेत्र में पूर्व में भी ऐसी कई वारदात घट चुकी. वहीं, दूसरी ओर कस्बे के रिहाइशी इलाको में चोरों ने वारदात को अंजाम देकर पुष्कर पुलिस को अपनी मौजूदगी दर्ज करवा दी है. जिससे क्षेत्रवासियों में भय माहौल बना हुआ. देखना होगा कि पुष्कर पुलिस अपने धेय वाक्य "आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय" को कब सार्थक कर पाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.