अजमेर. सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य पर कांग्रेस का एजेंट बन कर काम करने का आरोप लगाते हुए छात्रसंघ अध्यक्ष विकास गोरा के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने महाविद्यालय में प्रदर्शन किया. और छात्र संघ कार्यालय को जल्द खोलने के साथ ही कार्यालय पर भगवा रंग से नाम लिखने की मांग रखी है.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के प्राचार्य छात्र हितों की बात न करके कांग्रेस बीजेपी के चक्कर में पड़े हैं. कॉलेज में विभिन्न समस्याओं को लेकर कर रहे प्रदर्शन के दौरान प्राचार्य और विद्यार्थियों के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया.
पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: 1.90 लाख उज्ज्वला गैस कनेक्शन बांटे, रिफिल के पैसे नहीं इसलिए चूल्हें पर बनता है खाना
विकास गोरा ने कहा कि कॉलेज के विज्ञान ब्लॉक में प्लास्टर गिर रहा है. संगीत विभाग में टीचर नहीं है. पानी और बिजली की व्यवस्था पूर्ण नहीं है. इन सभी समस्याओं को लेकर मगंलवार को छात्र प्रतिनिधि प्राचार्य से मिले. लेकिन उन्होंने विद्यार्थियों की बात सुनने से इनकार कर दिया.
वहीं, छात्रसंघ अध्यक्ष विकास गोरा ने प्राचार्य पर कांग्रेस के एजेंट होने का आरोप लगाया और कांग्रेस विचारधारा को महाविद्यालय में चलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से चुनकर आए अध्यक्ष को भी एनएसवी में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे हैं. जिसके चलते कॉलेज का वातावरण बिगड़ रहा है. छात्रसंघ पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो आगामी दिनों में एक बड़ा आंदोलन करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन और सरकार की होगी.