अजमेर. जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में मरीज को अपना इलाज जमीन पर लेट कर करवाना पड़ रहा है. क्योंकि अस्पताल में मरीजों के हिसाब से बेड नहीं है, जिसके चलते मरीजों को फर्श पर बिस्तर इलाज करवाना पड़ रहा है. मरीजों से मिलने पहुंचे कुछ लोग और पूर्व पार्षद ने मरीजों को बेड उपलब्ध नहीं करवाने पर नाराजगी जाहिर की है. यहां परिजन और लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.
अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में हृदय रोग के सामान्य मरीजों के साथ भामाशाह स्वास्थ्य योजना बीमा योजना के पंजीकृत मरीजों की संख्या इन दिनों अधिक है. वहीं योजना के तहत एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी करवाने के लिए मरीज यहां भर्ती है. मगर ऑपरेशन के लिए डाई एव स्टंट आदि की सप्लाई नहीं होने से मरीजों को छह से सात दिन भर्ती करना पड़ रहा है.ऐसे में मरीजों के साथ पुराने मरीजों की संख्या भी अधिक है. कार्डियोलॉजी विभाग में जितने पलंग स्वीकृत है.
यह भी पढ़ेंः छात्र संघ चुनाव 2019ः पुष्कर के राजकीय कॉलेज में अध्यक्ष पर ABVP, शेष तीन पदों पर NSUI का कब्जा
उससे अधिक मरीज भर्ती हैं. ऐसे में हॉल और वार्डों में लगे पलंग के पास गैलरी में भी मरीजों को बिस्तर लगाकर भर्ती किया गया है.एंजियोग्राफी आदि के बाद जिन मरीजों को डिस्चार्ज किया जाता है. उनके अनुसार मरीजों को बेड भी उपलब्ध करवाए जाते हैं. पूर्व पार्षद भारती श्रीवास्तव व अन्य युवती और परिजनों ने बताया कि अस्पताल में मरीज जमीन पर लेटे हुए हैं.राज्य सरकार को सुविधा उपलब्ध करवानी चाहिए बाथरूम में गंदगी है दो महिलाएं उनके सामने गिर गई हार्ट के मरीज को जमीन पर लेटाने से हादसा हो सकता है. उन्होंने कहा कि स्टाफ भी काफी कम है.