जयपुर : रात के तापमान में गिरावट जारी रहने के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आसपास आ चुका है. सोमवार रात को बाड़मेर में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सिरोही में न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. इसके अलावा हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 55 से 90 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं सुबह के समय घना कोहरा रहने की सम्भावना है.
अन्य शहरों में यह रहा न्यूनतम तापमान का हाल : मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के कई शहरों में सोमवार को 20 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान के दायरे में रहे. शेखावाटी के फतेहपुर, सीकर और चूरू में तापमान काफी कम रहा. वहीं, ख्वाजा नगरी अजमेर में अब तक सीजन का सबसे कम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पढ़ें. Rajasthan: राजस्थान के इन शहरों में माउंट आबू से भी कम रहा तापमान, 21 शहरों में ठिठुरन भरी रही रात
वहीं, फतेहपुर में 13.3, सीकर में 14, जालौर और भीलवाड़ा में 14.8, डबोक में 15, चूरू 15.4, वनस्थली में 15.8, अंता (बारां) में 16.2, करौली में 16.6, अलवर, पिलानी और आबूरोड में 16.8, जोधपुर और चित्तौड़गढ़ में 17, धौलपुर में 18, कोटा में 18.2, डूंगरपुर में 18.2, जयपुर में 18.4, जैसलमेर में 18.6, गंगानगर में 19.3, संगरिया में 19.4 और बीकानेर में 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.