बिजयनगर (अजमेर). शहर की खस्ता हाल सड़क और राजकीय चिकित्सालय में डॉक्टरों के रिक्त पदों पर भर्ती नहीं होने से लोगों में नाराजगी है. टेंपो-टैक्सी चालक विकास समिति बिजयनगर के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम बिजयनगर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.
गुलाबपुरा शहर को जोड़ने वाले दोनों मुख्य मार्ग नटराज टॉकीज रोड और श्मशान मार्ग कई महीनों से क्षतिग्रस्त हैं. टेंपो-टैक्सी चालक विकास समिति का कहना है, कि स्थानीय पालिका बोर्ड और राज्य सरकार शहर में विकास कार्यों की अनदेखी कर रहे हैं. विकास कार्य नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है.
गुलाबपुरा मार्ग को दुरस्त करने के लिए कई बार विभिन्न संगठन के साथ ही पूर्व पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर भी पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन अबतक रोड की मरम्मत का काम नहीं किया गया है.
पढ़ेंः नगर परिषद के 2 दिव्यांग कर्मचारियों ने बदली बदहाल उद्यान की तस्वीर
वहीं जनता के टैक्स और अलग-अलग शुल्क के नाम से वसूले गए करोड़ों रुपये शताब्दी वर्ष के नाम खर्च कर दिए गए, लेकिन जनता के जनप्रतिनिधियों को शहर की मूलभूत आवश्यकता नजर नहीं आई.