ETV Bharat / state

सड़क की खराब हालत से टेंपो-टैक्सी चालक नाराज, CM के नाम बिजयनगर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन - ajmer news

शहर के विकास कार्यों की गंभीर अनदेखी के चलते सम्पूर्ण शहरवासी के साथ टेंपो और टैक्सी चालक विकास समिति बिजयनगर के पदाधिकारियों में रोष व्याप्त है. ऐसे में पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम बिजयनगर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

टेम्पू एवं टेक्सी चालक ने बिजयनगर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, Tempo and taxi driver submitted memorandum to Tehsildar
टेम्पू एवं टेक्सी चालक ने बिजयनगर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 3:32 PM IST

बिजयनगर (अजमेर). शहर की खस्ता हाल सड़क और राजकीय चिकित्सालय में डॉक्टरों के रिक्त पदों पर भर्ती नहीं होने से लोगों में नाराजगी है. टेंपो-टैक्सी चालक विकास समिति बिजयनगर के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम बिजयनगर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.

टेम्पू एवं टेक्सी चालक ने बिजयनगर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

गुलाबपुरा शहर को जोड़ने वाले दोनों मुख्य मार्ग नटराज टॉकीज रोड और श्मशान मार्ग कई महीनों से क्षतिग्रस्त हैं. टेंपो-टैक्सी चालक विकास समिति का कहना है, कि स्थानीय पालिका बोर्ड और राज्य सरकार शहर में विकास कार्यों की अनदेखी कर रहे हैं. विकास कार्य नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है.

गुलाबपुरा मार्ग को दुरस्त करने के लिए कई बार विभिन्न संगठन के साथ ही पूर्व पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर भी पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन अबतक रोड की मरम्मत का काम नहीं किया गया है.

पढ़ेंः नगर परिषद के 2 दिव्यांग कर्मचारियों ने बदली बदहाल उद्यान की तस्वीर

वहीं जनता के टैक्स और अलग-अलग शुल्क के नाम से वसूले गए करोड़ों रुपये शताब्दी वर्ष के नाम खर्च कर दिए गए, लेकिन जनता के जनप्रतिनिधियों को शहर की मूलभूत आवश्यकता नजर नहीं आई.

बिजयनगर (अजमेर). शहर की खस्ता हाल सड़क और राजकीय चिकित्सालय में डॉक्टरों के रिक्त पदों पर भर्ती नहीं होने से लोगों में नाराजगी है. टेंपो-टैक्सी चालक विकास समिति बिजयनगर के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम बिजयनगर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.

टेम्पू एवं टेक्सी चालक ने बिजयनगर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

गुलाबपुरा शहर को जोड़ने वाले दोनों मुख्य मार्ग नटराज टॉकीज रोड और श्मशान मार्ग कई महीनों से क्षतिग्रस्त हैं. टेंपो-टैक्सी चालक विकास समिति का कहना है, कि स्थानीय पालिका बोर्ड और राज्य सरकार शहर में विकास कार्यों की अनदेखी कर रहे हैं. विकास कार्य नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है.

गुलाबपुरा मार्ग को दुरस्त करने के लिए कई बार विभिन्न संगठन के साथ ही पूर्व पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर भी पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन अबतक रोड की मरम्मत का काम नहीं किया गया है.

पढ़ेंः नगर परिषद के 2 दिव्यांग कर्मचारियों ने बदली बदहाल उद्यान की तस्वीर

वहीं जनता के टैक्स और अलग-अलग शुल्क के नाम से वसूले गए करोड़ों रुपये शताब्दी वर्ष के नाम खर्च कर दिए गए, लेकिन जनता के जनप्रतिनिधियों को शहर की मूलभूत आवश्यकता नजर नहीं आई.

Intro:rj_ajm_01_bijainagar_damaged_road_pkg_rjc10117

बिजयनगर (अजमेर)
शहर के विकास कार्यो की गंभीर अनदेखी के चलते सम्पूर्ण शहरवासी के साथ टेम्पू एवं टेक्सी चालक विकास समिति बिजयनगर के पदाधिकारियों में है रोष व्याक्त ।
शहर के खस्ता हाल सड़कों राजकीय चिकित्सालय में रिक्त पड़े डॉक्टरों के पदों से व्यथित हो कर टेम्पू एवं टेक्सी चालक विकास समिति बिजयनगर के पदाधिकारियों ने राज्य के मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन बिजयनगर तहसीलदार स्वाति झा सौंपा ।
Body:गुलाबपुरा शहर को जोडऩे वाले दोनों मुख्य मार्ग नटराज टॉकीज रोड व श्मशान मार्ग विगत कई महिनों से पुरी तरह क्षतिग्रस्त है ।
ज्ञापन में बताया गया कि स्थानीय पालिका बोर्ड विधायक व राज्य की सरकार कांग्रेस पार्टी की होने के बावजूद विगत 11 माह से शहर में विकास कार्यो की अनदेखी की जा रही है। विकास कार्यो के न होने से यहां की जनता विभिन्न समस्याओं से त्रस्त है।
गुलाबपुरा मार्ग को दुरस्त करने को लेकर कई बार पालिका में विभिन्न संगठन व यहां तक कि कुछ माह पूर्व गुलाबपुरा पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर भी स्वयं बिजयनगर पालिका अध्यक्ष सचिन सांखला को ज्ञापन सौंप चुके है। इसके बावजूद शहर की मुख्य गुलाबपुरा रोड का मरम्मत कार्य नही कराया गया है।

वही जनता के टेक्स व अलगअलग शुल्क के नाम से वसूले गये करोड़ों रूपये शताब्दी वर्ष के नाम खर्च कर दिये गये । लेकिन शहर की मूलभूत आवश्यकता जनता के जनप्रतिनिधियों को नजर नही आई । या यू कहे की अभी जो जनप्रतिनिधि सरकार में बैठे है उनको मालूम है की वापस तोउनको राज करना नही है । कुछ आरक्षण की भेटं चढ़ गये तो कुछ मसूदा क्षेत्र के बाहर के है । Conclusion:लेकिन जो भी हो ये जनता है सब जानती है जनता के पैसों का सही उपयोग नही करने पर जनता में खासी नाराजगी है ओर उसका परिणाम आने वाले चुनावों में भूगतना पड़ेगा ।

BYTE कमलेश वैष्णव अध्यक्ष टेम्पूटेक्सी यूनियन

अशोक बाबेल बिजयनगर (अजमेर) 9214008160
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.