अजमेर. जिले के किशनगढ़-अजमेर हाईवे स्थित गेगल थाना इलाके में एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्घटनाग्रस्त टैंकर में सरसों का तेल भरा था. टैंकर के पलटने के बाद तेल का रिसाव होने लगा. इसकी सूचना मिलते ही आसपास के लोग तेल लूटने के लिए हाईवे पर पहुंच गए. तेल गिरने की खबर मिलते ही जिसके हाथ जो लगा, वो उसी बर्तन को लेकर हाईवे पर पहुंच गया. हादसे की सूचना के बाद मौके पर गेगल थाना पुलिस पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ को मौके से हटाया गया और यातायात को सुचारू करवाया जा सका.
पुलिस ने बताया कि किशनगढ़ के गेगल थाना क्षेत्र हाईवे पर अनियंत्रित होकर सरसों के तेल से भरा एक टैंकर पलट गया. तेल से भरा टैंकर सुमेरपुर से जयपुर की तरफ जा रहा था, तभी अचानक अजमेर रोड हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे तेल का रिसाव होने लगा. सूचना मिलते ही गेगल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद मौके से भीड़ को हटाया गया. साथ ही क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा गया. बता दें कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. चालक को मामूली चोट आई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया.
इसे भी पढ़ें - Tanker overturned In Kota: कोटा-बारां नेशनल हाइवे पर सल्फ्यूरिक एसिड से भरा टैंकर पलटा
इस दौरान गेगल टोल के अधिकारी व कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे. टोल कर्मियों ने पुलिस के साथ मिलकर हाईवे पर यातायात को सुचारू करने में सहयोग किया. वहीं, पुलिस ने टैंकर को क्रेन की मदद से सीधा करके जाम हटाया.