पुष्कर (अजमेर). पुष्कर कस्बे के एक निजी होटल में संदिग्ध परिस्थियों में विदेशी पर्यटक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. होटल संचालक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने कमरे को दरवाजा तोड़ कर पर्यटक का शव कस्बे के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.
जानकारी के अनुसार 32 साल का जॉर्डन नागरिक अदनान पिछले 6 महीनों से कस्बे की नारायण पैलेस होटल में ठहरा हुआ था. होटल संचालक टोनी पांडे के अनुसार शुक्रवार रात 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अदनान कमरे से बाहर नहीं निकला. इस पर होटल संचालक ने अदनान को कमरे की खिड़की से जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए. अदनान के मुंह और नाक से खून का रिसाव हो रहा था. होटल संचालक ने अचेत अवस्था में विदेशी पर्यटक को देखकर इसकी सूचना पुष्कर पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें. 18 साल की उम्र में की थी लूट की वारदात, 55 साल की उम्र हुआ गिरफ्तार, एक साथी की हुई मौत
सूचना पर पहुची पुष्कर पुलिस ने कमरे के दरवाजे को तोड़कर अदनान को बाहर निकाला. सूचना पर पहुचे पुष्कर राजकीय चिकित्सालय के डॉ. अमित यादव ने अदनान को मृत घोषित कर दिया.पुष्कर थाना प्रभारी राजेश मीणा ने बताया कि विदेशी पर्यटक का शव राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाकर जांच शुरू कर दी है. विदेशी पर्यटक की संदिग्ध मौत का कारण पता लगाया जा रहा है.
पुलिस ने पीपीई किट पहन कार्यवाही की
गौरतलब है कि तीर्थ नगरी पुष्कर में कोरोना संक्रमण आए दिन अपने पैर पसार रहा है. शुक्रवार तक स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार उपखंड क्षेत्र में एक्टिव कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अर्द्ध शतक पार कर चुका है. जिसके चलते कस्बे के फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके को मिनी कंटेन्मेंट जोन घोषित भी किया गया है. कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए पुष्कर पुलिस ने इस पूरी कार्यवाही को पीपीइ कीट पहनकर अंजाम दिया. फिलहाल, विदेशी पर्यटक की मौत कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.