अजमेर. ईटीवी भारत ने बुधवार को खबर प्रसारित की थी जिसमें बताया था कि बहुमत हासिल करने के बाद भाजपा में बगावत के चलते जिला प्रमुख की कुर्सी हासिल करना आसान नहीं होगा. तीसरा फ्रंट जिला प्रमुख एक कुर्सी हासिल कर सकता है. साथ ही यह भी बताया था कि जिला प्रमुख के उम्मीदवार के तौर पर भाजपा चेहरे पर दांव खेल सकती है. भाजपा ने महेंद्र सिंह मझेवला को उम्मीदवार बनाया है. वहीं भाजपा के पूर्व विधायक एवं पूर्व जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ने अपनी ही पार्टी को चुनौती दे डाली है.
यह भी पढ़े: स्पेशल: लहसुन के अच्छे भाव मिलने की उम्मीद में हाड़ौती के किसान, दोगुने रकबे में की थी बुवाई
इधर, कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर श्री लाल गुर्जर ने नामांकन दाखिल किया था, लेकिन उन्होंने पार्टी के निर्देशक मारते हुए पूर्व विधायक सुशील कंवर पलाड़ा के समर्थन में नाम वापस ले लिया है. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कांग्रेस प्रत्याशी श्री लाल गुर्जर ने बताया कि कांग्रेस के 11 सदस्य सुशील कंवर पलाड़ा के समर्थन में मतदान करेंगे. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद उन्होंने अपना नामांकन वापस लिया है. श्री लाल गुर्जर ने जिला परिषद के कांग्रेस समर्थित जिला प्रमुख बनाने का दावा किया है. कांग्रेस का समर्थन मिलने के बाद पढ़ा की स्थिति मजबूत लग रही है. अब मुकाबला कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार सुशील कंवर पलाड़ा और भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी महेंद्र सिंह मझेवला के बीच होगा.