अजमेर. जिले के किशनगढ़ स्थित राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUR) के कुलपति का विदाई समारोह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एके पुजारी को 5 साल का कार्यकाल पूरा होने पर सोमवार को उनको विदाई दी गई. लेकिन इस दौरान कुछ छात्रों ने विरोध जताते हुए कुलपति को काले झंडे दिखाए और उनकी गाड़ी पर चप्पल की माला भी फेंकी.
कुलपति अरुण कुमार पुजारी का विदाई समारोह सोमवार को विरोध के साथ संपन्न हुआ. यहां पर कुछ छात्रों ने कुलपति एके पुजारी का विरोध जताते हुए उन्हें काले झंडे दिखाकर विदाई दी. साथ ही ये पूरा घटनाक्रम मोबाइल कैमरे में कैद हो गया. जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः राजस्थान में बढ़ रहे अपराधों को लेकर भाजपा का 'हल्ला बोल'...गहलोत सरकार पर जमकर साधा निशाना
गौरतलब है कि, राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. एके पुजारी का 5 साल का कार्यकाल रहा. इस दौरान छात्र लगातार वीसी की कार्यशैली को लेकर नाराजगी जताते रहे. साथ ही अपने गृह क्षेत्र के लोगों की CUR में नियुक्ति और बड़ी संख्या में छात्रों को निलंबित करने के मामले को लेकर भी उनका कार्यकाल सुर्खियों में रहा था.