अजमेर. शहर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. महाविद्यालय में छात्र नेता छात्रों से अभी से ही समर्थन मांगते नजर आ रहे हैं. प्रत्याशियों ने छात्रों से मिलकर वोट डालने की अपील कर रहे हैं.
प्रदेश भर के कॉलेजों में आगामी दिनों में छात्रसंघ के चुनाव होने वाले हैं. जिसको लेकर महाविद्यालयों में चुनावी कैंपेनिंग शुरु हो गई है. छात्र नेता छात्रों से वोट मांगने के लिए अलग-अलग तरीके आजमा रहे है.
वहीं छात्र नेताओं ने कहा कि इस बार छात्र संघ चुनाव अलग-अलग मुद्दों पर तय होगा. चुनाव में जितने के बाद महाविद्यालय और छात्रों समस्याओं को दूर किया जाएगा.
पढ़ें-अजमेर पहुंचे मंत्री प्रमोद जैन भाया ने पीड़ित परिवार को दिए एक-एक लाख के तीन चेक
वहीं अध्य्क्ष पद के प्रत्याक्षी मोहित तूनवाल ने बताया कि कॉलेज में कैंपेन शुरू हो चुकी है. चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है. वहीं उन्हें उम्मीद है कि छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीत मिलेगी.