अजमेर. छात्र संघ चुनाव में छात्र गुटों में परस्पर अब धीरे-धीरे विवाद बढ़ने लगा है. जहां देर रात महर्षि दयानंद सरस्वती विद्यालय कायड़ चौराहा पर छात्र नेता आपस में भिड़ गए, जिसमें एक छात्र नेता के चोट आ गई. जिसे तत्काल जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया गया. छात्रों ने सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत दी है.
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय कार्ड चौराहे पर छात्र संघ अध्यक्ष लोकेश गोदारा,श्रीलाल पंवार, सहित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समर्थित कई छात्र बैठे थे. बातचीत से शुरू हुई वाद विवाद में और फिर मारपीट में तब्दील हो गया.
यह भी पढ़ें- अजमेरः गर्भवती महिला के बच्चे की मौत पर परिजनों का अस्पताल में हंगामा...चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही का आरोप
चुनाव के लिए आए कई छात्र मौके पर पहुंचे सरयू डंडों से मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के छात्र नेता श्रीलाल तंवर सहित कुछ छात्रों को चोट आई हैं. वहीं मारपीट में तवर का हाथ फ्रैक्चर हो गया. पुलिस उप अधीक्षक प्रियंका रघुवंशी और थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह और कोतवाली थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे.जानकारी के अनुसार छात्र नेताओं ने एक छात्र के थप्पड़ जड़ दिया था. तब से छात्रों में अंदरूनी नाराजगी कायम थी फोन पर कथित तौर पर एक दूसरे को धमकियां देनी शुरू कर दी थी.
यह भी पढ़ें- सांसद भागीरथ चौधरी ने पूर्व वित्तमंत्री के निधन पर जताया शोक, कहा- पूरे देश ने एक बड़ा नेता खोया
वहीं पुलिस उप अधीक्षक डॉ प्रियंका रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल से छात्र नेता भगवान सिंह राजपाल जाकर रामेश्वर छाबा विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री सोहन शर्मा, रामेश्वर छाबा, राजीव भारद्वाज, बगरू प्रकाश गुर्जर, नरेश चौधरी मोहित जैन, नितेश भड़ाना सहित कई छात्र थाने पहुंचे छात्रों ने पुलिस को शिकायत दी है.