ब्यावर (अजमेर). जिले के ब्यावर कस्बे स्थित कसाबान मोहल्ला के समीप सोमवार रात को दो समुदायों के कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान जमकर पथराव भी हुआ. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ युवकों को हिरासत में लिया. सुरक्षा के लिहाज से मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. मामले की गम्भीरता को देखते हुए प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
जानकारी के मुताबिक कसाबान मोहल्ला के समीप सोमवार रात को दो समुदायों के बीच कहासुनी हुई. इससे पहले की मामला शांत होता दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया. एक समुदाय के युवकों की ओर से कसाबान मोहल्ला के समीप स्थित एक स्थान पर बैठने को लेकर दूसरे समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई थी. इसको लेकर एक जनवरी को भी विवाद हुआ था और तब से ही दोनों समुदायों के बीच मनमुटाव चल रहा था.
सोमवार रात को अचानक दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. कुछ देर बाद ही दोनों ओर से घरों की छतों से पथराव होने लगा. सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल सैनी, सिटी थाना प्रभारी संजय शर्मा, सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह जोधा और अन्य अधिकारी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया. मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.