ETV Bharat / state

25 फरवरी को सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा, आयोग ने अभ्यर्थियों को दिया पर्सनल डिटेल में संशोधन का अवसर

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सांख्यिकी अधिकारी ( सांख्यिकी विभाग ) परीक्षा 2023 में संशोधन का अवसर दिया गया है. 8 से 17 जनवरी 2024 तक अभ्यर्थी अपना नाम समेत पर्सनल डिटेल में संशोधन ऑनलाइन कर सकेंगे.

सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2023 का आयोजन
सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2023 का आयोजन
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 5, 2024, 7:12 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर 25 फरवरी को होने वाले सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2023 के लिए आयोग ने अभ्यर्थियों को पर्सनल डिटेल में संशोधन का अवसर दिया है. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2024 को किया जाना प्रस्तावित है. ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों के हित में सुविधा मात्र है.

परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होगा. उन्होंने बताया कि विज्ञापन की शर्तें पूर्व के अनुसार ही रहेगी. ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन संशोधन चाहने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन बैंकिंग या ईमित्र के माध्यम से 500 रुपए का शुल्क जमा करना होगा. आयोग के ऑनलाइन पोर्टल http://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एम्पलाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन एप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन का संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की तकनीकी कठिनाई आने पर अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल से अथवा फोन नंबर 9352323625 या 7340557555 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

पढ़ें: राजस्थान लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं के लिए जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष स्थापित

अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन विदड्रा : आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि विज्ञापन के अनुसार निर्धारित शैक्षणिक योग्यता और अनुभव आधारित नहीं होने के बाद भी ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी इस अवधि के दौरान अपना आवेदन विदड्रा कर सकते हैं. एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर माय रिक्रूटमेंट क्षेत्र के अंतर्गत संबंधित परीक्षा के समक्ष अपना विदड्रा बटन पर क्लिक कर कारण अंकित कर ऑनलाइन आवेदन विदड्रा कर सकते हैं.

काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर : वहीं, आयोग की ओर से सहायक नगर नियोजक प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत जारी विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का आयोजन 21 दिसंबर 2023 को किया गया था. इस दौरान अनुपस्थित रहे 12 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए उपस्थित होने का आयोग ने अंतिम अवसर प्रदान किया है. आयोग ने संबंध में विस्तृत सूचना और अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों के रोल नंबर वेबसाइट पर जारी किए हैं.

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर 25 फरवरी को होने वाले सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2023 के लिए आयोग ने अभ्यर्थियों को पर्सनल डिटेल में संशोधन का अवसर दिया है. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2024 को किया जाना प्रस्तावित है. ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों के हित में सुविधा मात्र है.

परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होगा. उन्होंने बताया कि विज्ञापन की शर्तें पूर्व के अनुसार ही रहेगी. ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन संशोधन चाहने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन बैंकिंग या ईमित्र के माध्यम से 500 रुपए का शुल्क जमा करना होगा. आयोग के ऑनलाइन पोर्टल http://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एम्पलाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन एप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन का संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की तकनीकी कठिनाई आने पर अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल से अथवा फोन नंबर 9352323625 या 7340557555 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

पढ़ें: राजस्थान लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं के लिए जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष स्थापित

अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन विदड्रा : आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि विज्ञापन के अनुसार निर्धारित शैक्षणिक योग्यता और अनुभव आधारित नहीं होने के बाद भी ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी इस अवधि के दौरान अपना आवेदन विदड्रा कर सकते हैं. एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर माय रिक्रूटमेंट क्षेत्र के अंतर्गत संबंधित परीक्षा के समक्ष अपना विदड्रा बटन पर क्लिक कर कारण अंकित कर ऑनलाइन आवेदन विदड्रा कर सकते हैं.

काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर : वहीं, आयोग की ओर से सहायक नगर नियोजक प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत जारी विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का आयोजन 21 दिसंबर 2023 को किया गया था. इस दौरान अनुपस्थित रहे 12 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए उपस्थित होने का आयोग ने अंतिम अवसर प्रदान किया है. आयोग ने संबंध में विस्तृत सूचना और अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों के रोल नंबर वेबसाइट पर जारी किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.