ETV Bharat / state

शादी में आए जमाई ने फंदा लगाकर कर दी जान, घर में मचा कोहराम

उपखंड के देरांठू गांव शादी में आए जमाई ने पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी. देरांठू गांव निवासी मोहनलाल मेघवंशी के पुत्र की शादी में जमाई चकवा निवासी महावीर भी आया हुआ था.

जमाई ने पेड़ पर फंदा लगाकर जान दी, ajmer today news
शादी में आए जमाई ने पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी.
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 10:04 PM IST

नसीराबाद(अजमेर). उपखंड के देरांठू गांव शादी में आए जमाई ने पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी. जानकारी के अनुसार देरांठू गांव निवासी मोहनलाल मेघवंशी के पुत्र की शादी में जमाई चकवा निवासी महावीर भी आया हुआ था. ससुराल में सोमवार को साले की बारात शिखरानी गई थी.

यह भी पढ़ें: राजस्थान : जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के तीसरे चरण का चुनाव कल...मतदान की सभी तैयारियां पूरी

इससे पूर्व सुबह जमाई महावीर चाय पीने के बाद घर से मोटरसाइकिल लेकर निकल गया. ससुर मोहन ने समझा वो बरात में मोटरसाइकिल लेकर चला गया होगा, लेकिन वहां जाने पर पता चला जमाई वहां नहीं पहुंचा. इसी बीच कोटा चौराहे के पास एक होटल के पीछे एक शव पेड़ पर लटका मिला था.

यह भी पढ़ें:खट्टर-डोटासरा के TWITTER WAR में कूदे रामलाल शर्मा, कहा- गहलोत सरकार नहीं खरीद रही बाजरा, बयानबाजी से छुपा रही खामी

पुलिस ने उसकी पहचान चकवा निवासी महावीर के रूप की. सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे. सदर थाना अधिकारी राजेश मीणा व सहायक उपनिरीक्षक भोमसिंह ने शादी में आए लड़के के पिता से पूछताछ कर जानकारी जुटाई. शव को पोस्टमार्टम के लिए नसीराबाद सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया. मंगलवार को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को शव सौंपा जाएगा. इधर, शादी के घर में मातम छा गया.

नसीराबाद(अजमेर). उपखंड के देरांठू गांव शादी में आए जमाई ने पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी. जानकारी के अनुसार देरांठू गांव निवासी मोहनलाल मेघवंशी के पुत्र की शादी में जमाई चकवा निवासी महावीर भी आया हुआ था. ससुराल में सोमवार को साले की बारात शिखरानी गई थी.

यह भी पढ़ें: राजस्थान : जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के तीसरे चरण का चुनाव कल...मतदान की सभी तैयारियां पूरी

इससे पूर्व सुबह जमाई महावीर चाय पीने के बाद घर से मोटरसाइकिल लेकर निकल गया. ससुर मोहन ने समझा वो बरात में मोटरसाइकिल लेकर चला गया होगा, लेकिन वहां जाने पर पता चला जमाई वहां नहीं पहुंचा. इसी बीच कोटा चौराहे के पास एक होटल के पीछे एक शव पेड़ पर लटका मिला था.

यह भी पढ़ें:खट्टर-डोटासरा के TWITTER WAR में कूदे रामलाल शर्मा, कहा- गहलोत सरकार नहीं खरीद रही बाजरा, बयानबाजी से छुपा रही खामी

पुलिस ने उसकी पहचान चकवा निवासी महावीर के रूप की. सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे. सदर थाना अधिकारी राजेश मीणा व सहायक उपनिरीक्षक भोमसिंह ने शादी में आए लड़के के पिता से पूछताछ कर जानकारी जुटाई. शव को पोस्टमार्टम के लिए नसीराबाद सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया. मंगलवार को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को शव सौंपा जाएगा. इधर, शादी के घर में मातम छा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.