ETV Bharat / state

भिनाय : CAA, NRC के विरोध में बिजयनगर रेलवे परिसर में लिखे नारे - NO NRC

अजमेर के भिनाय में शनिवार को रेलवे प्रशासन के माल गोदाम के पीछे कुछ अज्ञात लोगों ने NO CAA , NO NRC, NO NPR लिखकर विरोध जताया. साथ ही लोगों ने जय भीम और लाल सलाम के नारे भी दीवार पर लिखे थे.

अजमेर की खबर, NO CAA, Bijayanagar Railway Station
NRC और CAA के विरोध में रेलवे परिसर में लिखे नारे
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 7:22 PM IST

भिनाय (अजमेर). बिजयनगर के रेलवे स्टेशन परिसर के माल गोदाम के पीछे अज्ञात लोगों ने NO CAA , NO NRC, NO NPR का विरोध करते हुए जय भीम और लाल सलाम जैसे नारे के मामले को लेकर हिन्दू युवा वाहिनी संघटन ने ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज कराया.

NRC और CAA के विरोध में रेलवे परिसर में लिखे नारे

अलसुबह रेलवे स्टेशन पर गोदाम के पीछे लिखे इस तरह के नारे से हर कोई अचंभित हो गया, जब माल गोदाम के पीछे CAA, NRC और NPR के आगे NO लिख कर विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही लाल सलाम, जय भीम जैसे नारे लिखे हुए थे. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि इस तरह नारे लिखने वाले कौन लोग थे, लेकिन क्या इस तरह सरकारी सम्पति पर नारे लिख कर विरोध प्रदर्शन करना जायज है.

पढ़ें- अजमेर : पाक जायरीन अहमद की बिगड़ी तबीयत, जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती

अब क्या रेलवे प्रशासन इन अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी सम्पति पर इस तरह के नारे लिखने या विरोध करने वालो के खिलाफ मामला दर्ज कराएगा या नहीं. ये तो समय बतायेगा. इस मामले को लेकर हिन्दू वाहिनी संघटन ने राष्ट्र विरोधी नारे के विरोध में कार्रवाई की मांग करते हुए स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा. हालांकि रेलवे विभाग की ओर से इन नारो को फिर से पेंट करवा कर मिटा दिया गया.

भिनाय (अजमेर). बिजयनगर के रेलवे स्टेशन परिसर के माल गोदाम के पीछे अज्ञात लोगों ने NO CAA , NO NRC, NO NPR का विरोध करते हुए जय भीम और लाल सलाम जैसे नारे के मामले को लेकर हिन्दू युवा वाहिनी संघटन ने ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज कराया.

NRC और CAA के विरोध में रेलवे परिसर में लिखे नारे

अलसुबह रेलवे स्टेशन पर गोदाम के पीछे लिखे इस तरह के नारे से हर कोई अचंभित हो गया, जब माल गोदाम के पीछे CAA, NRC और NPR के आगे NO लिख कर विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही लाल सलाम, जय भीम जैसे नारे लिखे हुए थे. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि इस तरह नारे लिखने वाले कौन लोग थे, लेकिन क्या इस तरह सरकारी सम्पति पर नारे लिख कर विरोध प्रदर्शन करना जायज है.

पढ़ें- अजमेर : पाक जायरीन अहमद की बिगड़ी तबीयत, जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती

अब क्या रेलवे प्रशासन इन अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी सम्पति पर इस तरह के नारे लिखने या विरोध करने वालो के खिलाफ मामला दर्ज कराएगा या नहीं. ये तो समय बतायेगा. इस मामले को लेकर हिन्दू वाहिनी संघटन ने राष्ट्र विरोधी नारे के विरोध में कार्रवाई की मांग करते हुए स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा. हालांकि रेलवे विभाग की ओर से इन नारो को फिर से पेंट करवा कर मिटा दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.