अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी पॉलीग्राफ डिवीजन गृह ( ग्रुप-1) विभाग संवीक्षा परीक्षा 2021 के तहत साक्षात्कार के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूची सोमवार को जारी की गई है. आयोग ने साक्षात्कार की तिथि फिलहाल जारी नहीं की है. इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
आयोग की सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी पॉलीग्राफ डिवीजन गृह विभाग संवीक्षा परीक्षा 2021 का आयोजन 12 जून 2022 को किया गया था. इसके अंतर्गत पात्रता जांच के विचारित सूची 8 दिसंबर 2022 और 13 मार्च 2023 को जारी की गई थी. विचारित सूची में अस्थाई रूप से सम्मलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउंसलिंग के माध्यम से करवाने के बाद 5 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है. बता दें कि असिस्टेंट डायरेक्टर पॉलीग्राफ डिवीजन के लिए एक पद है.
डीएनए डिवीजन के पात्र अभ्यर्थियों की अतिरिक्त विचारित सूची जारी : आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि डीएनए डिविजन के पदों के लिए पात्रता जांच के लिए अतिरिक्त विचारित सूची जारी की गई है. उन्होंने बताया कि परीक्षा का आयोजन 11 जून 2022 को किया गया था. 16 नवंबर 2022 और 13 मार्च 2023 को पात्रता जांच के लिए अभ्यर्थियों की विचारित सूचियां जारी की गई थी. पात्रता जांच के दौरान इन सूचियां में अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों के अधिक संख्या में अपात्र पाए जाने के कारण संवीक्षा परीक्षा में सम्मिलित 49 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए अस्थाई रूप से विचारित सूची में सम्मिलित किया गया है. आयोग ने फिलहाल विस्तृत आवेदन और दस्तावेज सत्यापन के संबंध में सूचना जारी नहीं की है. बता दें कि डीएनए डिवीजन के लिए तीन पद हैं.