अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग कि आगामी परीक्षाओं को देखते हुए आयोग भवन से 300 मीटर की दूरी तक धारा 144 लागू की गई है. जिला कलेक्टर डॉ भारती दीक्षित ने यह आदेश जारी किए हैं. उधर, अजमेर में रविवार को होने वाली आरपीएससी की परीक्षा के मद्देनजर अजमेर मुख्यालय पर तीन घंटे के लिए इंटरनेट बंद रखने का भी निर्णय लिया गया है.
लागू की धारा 144: कलेक्टर भारती दीक्षित ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग एक संवैधानिक संस्था है. आयोग भवन की परिधि क्षेत्र में धरना और प्रदर्शन कार्यों के प्रवेश को निषेध रखना और ध्वनि विस्तारक यंत्रों को भी प्रतिबंधित किए जाने की आवश्यकता है. आयोग भवन के बाहर धरना प्रदर्शन एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों से राजस्थान लोक सेवा आयोग की गरिमा को ठेस पहुंचती है.
साथ ही संस्था के दैनिक कार्य भी बाधित होते हैं. इसको रोका जाना आवश्यक है. इसलिए धारा 144 के अंतर्गत आयोग कार्यालय की बाहरी चार दिवारी के 300 मी परिधि क्षेत्र की सीमा के अंदर निषेध आज्ञा लागू कर प्रतिबंध लगाए गए हैं. प्रतिबंधित क्षेत्र में पांच या पांच से अधिक लोगों के एकत्रित होकर किसी भी प्रकार का जमावड़ा करने, धरना देने, प्रदर्शन और नारेबाजी आदि करने पर प्रतिबंध रहेगा. साथ ही प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग भी नहीं हो पाएगा. उल्लंघन करने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
रविवार को रहेगा इंटरनेट बंदः संभागीय आयुक्त का प्रभार देख रही कलेक्टर डॉ भारती दीक्षित ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा 2023 की गोपनीयता बनाए रखने की दृष्टि से अजमेर संभाग के जिला मुख्यालय अजमेर में 7 जनवरी को दोपहर 11 से 2 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा. इस दौरान 2G, 3G, 4G 5G की इंटरनेट सेवा बंद रहेंगी, बल्कि एसएमएस, एमएमएस, व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर अन्य सोशल मीडिया सेवा अस्थाई रूप से निलंबित रहेंगी. वॉइस कॉल, ब्रॉडबैंड एवं लीज लाइन की सुविधा इससे अप्रभावित रहेगी.
यह होगी आगामी परीक्षाएं और साक्षात्कार: आयोग की आगामी परीक्षाओं में सहायक आचार्य पुस्तकालय अध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ( कॉलेज शिक्षा विभाग ) परीक्षा 2023 का आयोजन 7 जनवरी को होगा. ये परीक्षा अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा व उदयपुर जिला मुख्यालयों पर होगी. पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2019 के लिए 8 से 12 जनवरी तक साक्षात्कार का छठा चरण होगा. इसी तरह आरएएस मैंस 2023 का आयोजन भी 27 एवं 28 जनवरी को होना प्रस्तावित है, जबकि 25 फरवरी को सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2023 का आयोजन होगा.