अजमेर. अजमेर की जयपुर रोड स्थित सेंट्रल जेल का पुलिस और प्रशासनिक टीम ने आकस्मिक जांच निरीक्षण किया. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और जिला पुलिस कप्तान जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देश पर पुलिस ने जेल में विभिन्न बैरक और अन्य स्थानों की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस को मोबाइल सिम और अन्य प्रतिबंधित सामग्री तलाशी के दौरान नहीं मिली.
जिला कलेक्टर और एसपी के निर्देश पर सीओ नॉर्थ डॉ. प्रियंका रघुवंशी एसडीएम अवधेश मीणा के नेतृत्व में सिविल लाइन थाना पुलिस कोतवाली थाना, पुलिस क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस और अन्य थानों का टीम सेंट्रल का निरीक्षण किया गया. अजमेर की सेंट्रल जेल में तलाशी के दौरान कभी चरस की पुड़िया तो कभी गांजे की पुड़िया सहित मोबाइल सिम बरामद होते रहे हैं. जिसको देखते हुए अचानक जेल का सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जिसमें 4 थानों की पुलिस सहित एसडीएम और उपाधीक्षक भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें. चोर को पकड़ने के लिए पुलिस बनी 'आदिवासी', 8 दिन तक जंगलों की खाक छानने के बाद शातिर को दबोचा
बैरक व टॉयलेट की भी ली गई तलाशी
सर्च ऑपरेशन में टीम ने जेल की बैरक की तलाशी ली. जिसमें मोबाइल से मनाने प्रतिबंधित सामग्री को तलाशा गया लेकिन लगभग 2 घंटे तक चले सर्च अभियान में टीम ने भारत के 5 दरवाजे और अन्य स्थानों का गहनता से निरीक्षण किया. इसके अलावा टॉयलेट की भी तलाशी ली गई.
लगातार बंदियों तक पहुंचता रहा है प्रतिबंधित सामान
बता दें कि जेल में बंदियों को चोरी छुपे प्रतिबंधित सामान मुहैया कराया जाता रहा है. जिनमें मोबाइल सिम गुट के सिगरेट दर्दे की पुड़िया और अन्य सामग्री भी शामिल है. वहीं जेल में तलाशी के दौरान यह सामान बरामद होता रहा है. बीते मार्च में महिला प्रहरी बीना मीणा सैनेटरी पैड में तंबाकू की दो पुड़िया लेकर पहुंची थी. जिस पर मीणा को भी निलंबित कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें. सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाला फर्जी पुलिस अधिकारी गिरफ्तार
जेल में हो चुकी है 2019 में एसीबी की कार्रवाई
अजमेर की केंद्रीय कारागृह में 2019 में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा भी कार्रवाई की जा चुकी है, जहां जेल में सुविधा शुल्क लेकर प्रतिबंधित सामग्री को पहुंचाने की शिकायतें मिलने पर कार्रवाई की गई थी. जिस मामले में चार जेल कर्मचारी एक पैरोल पर छूटे सजायाफ्ता कैदी वह उसके दो परिजन सहित चार जनों को गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस जवानों के साथ में ट्रैकिंग
देश में लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है. अब ऐसे में इस खतरे से बाहर आने के लिए लोगों को स्वस्थ रहने की आवश्यकता है. जिसके लिए नियमित रूप से व्यायाम और योग सहित कई चीजों की आवश्यकता है. ऐसे में अजमेर जिला पुलिस के मुखिया सहित अपने जवानों को स्वस्थ रखने के लिए दरगाह तारागढ़ विहंगम पहाड़ियों पर पुलिस जवानों के साथ ट्रैकिंग की गई. जिसमें 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल हुए.
पुलिस कप्तान ने कहा फिट रहने के लिए व्यायाम व ट्रैकिंग जरुरी
पुलिस कप्तान जगदीश चंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि कोर्णाक संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है. कोरोना से बचाव शरीर को तंदुरुस्त रखने के लिए ट्रैकिंग का आयोजन किया गया. इस दौरान शर्मा ने कहा कि आमजन को सैनिटाइजेशन, मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना काफी जरूरी है. कोरोना से बचाव ही रखकर ही व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित रख सकता है. वहीं शारीरिक श्रम और फिटनेस शरीर के लिए काफी आवश्यक भी है.