अजमेर. जिले के मसूदा विधानसभा क्षेत्र में 24 अगस्त को विजयनगर में किसान सम्मेलन होने जा रहा है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट किसान सम्मेलन में शिरकत करेंगे. किसान सम्मेलन की जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. मसूदा क्षेत्र से विधायक राकेश पारीक किसान सम्मेलन को सफल बनाने के लिए घर-घर पीले चावल बांट रहे हैं.
केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ यह किसान सम्मेलन हो रहा है. इस सम्मेलन में मसूदा क्षेत्र के किसानों के अलावा जिले के अन्य क्षेत्रों से भी किसान पहुंचेंगे. पायलट समर्थक मसूदा विधायक राकेश पारीक और संग्राम सिंह गुर्जर किसान सम्मेलन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. मसूदा विधायक राकेश पारीक ने बताया कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट हमेशा से किसानों की आवाज उठाते आए हैं.
क्षेत्र के किसानों की मांग को सचिन पायलट ने स्वीकार किया और 24 अगस्त को सचिन पायलट विजयनगर में प्रज्ञा स्कूल के खेल मैदान में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. राकेश पारीक ने बताया कि पायलट विधानसभा चुनाव 2018 में क्षेत्र में आए थे. इसके बाद वह अब क्षेत्र में आ रहे हैं. पायलट ने बताया कि मसूदा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के कार्यकर्ता किसान सम्मेलन की तैयारियों में जुटे हुए हैं.
पढ़ें: किसान सम्मेलन: पूनिया बोले-कांग्रेस है लूट व झूठ की दुकान, जनता भुगत रही खामियाजा
गांव-गांव बाटें जा रहे हैं पीले चावल:किसान सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कांग्रेस विधायक राकेश पारीक क्षेत्र में गांव ढाणियों का दौरा कर लोगों से मिल रहे हैं और उन्हें पीले चावल देकर किसान सम्मेलन में आने का निमंत्रण दे रहे हैं. वहीं पायलट समर्थक और क्षेत्र से कांग्रेस से टिकट के दावेदार संग्राम सिंह गुर्जर भी भीड़ जुटाने के लिए पूरे दमखम के साथ जुटे हुए है।
पढ़ें: Dotasra Big Statement : पायलट का किसान सम्मेलन कांग्रेस का कार्यक्रम नहीं
पायलट के क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चर्चा: पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अजमेर से दो बार लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. पहला चुनाव सचिन पायलट जीते थे. वहीं दूसरा पायलट हार गए थे. उसके बाद सचिन पायलट ने सन 2018 में विधानसभा का चुनाव टोंक सीट से लड़ा था. वर्तमान में पायलट टोंक सीट से विधायक हैं. किसान सम्मेलन के आयोजन से सचिन पायलट के मसूदा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चर्चा को और भी बल मिल गया है.