ब्यावर (अजमेर). एसडी कॉलेज में मंगलवार को एनएसयूआई और एबीवीपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान लोहे के सरिये से किए गए वार से एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सहित एबीवीपी के दो पदाधिकारी भी चोटिल हो गए. घटना के दौरान एसडी कॉलेज में अफरातफरी मच गई. घटना की जानकारी के बाद सिटी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और वस्तुस्थिति का जायजा लिया.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को एनएसयूआई के पदाधिकारी महाविद्यालय में बाहरी छात्रों के प्रवेश पर रोक की मांग को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन देने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इस दौरान हाल ही में नियुक्त हुए एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष हेमन्त प्रजापत बाहर खड़े थे. इस दौरान महाविद्यालय परिसर में मौजूद एबीवीपी के विजय कुमार तथा दुष्यत सिंह ने प्रजापत से अपना परिचय पत्र दिखाने को कहा. बताया जा रहा है कि आपस में बातचीत हो रही थी कि पास में खडे किसी ने लोहे के सरिए से प्रजापत पर वार कर दिया. जिसके कारण उसके हाथ पर गंभीर चोट आई.
पढ़ें : स्पेशल रिपोर्ट : बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय का किसे मिलेगा सियासी फायदा, किसे होगा नुकसान
इस दौरान विजय कुमार तथा दुष्यंत सिंह को भी चोटें आई. घटना की जानकारी मिलते ही महाविद्यालय परिसर में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. उधर घटना की जानकारी के बाद सिटी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक एबीपीवी के सदस्य मौके से चले गए. पुलिस ने महाविद्यालय प्रशासन से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली.
वहीं, मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक की मांग की. काफी गहमागहमी के बाद आगामी दिनों में शीघ्र ही महाविद्यालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक संबंधी एक साइन बोर्ड लगाने पर सहमति बनी. घटना को लेकर हेमन्त प्रजापत ने बताया कि एबीवीपी के विजय कुमार और दुष्यंत सिंह ने बातचीत के बहाने उसे रोका तथा मारपीट की. हेमन्त प्रजापत ने इस संबंध में पुलिस को एक शिकायत दी है.