ETV Bharat / state

Lord Devnarayan Jayanti : शोभायात्रा में डीजे बजाने को लेकर विवाद, पुलिस ने टोका तो किया पथराव

अजमेर के किशनगढ़ में भगवान देवनारायण की जयंती में शोभायात्रा में बिना इजाजत डीजे बजाने को लेकर (Procession on Lord Devnarayan Jayanti) पुलिस और युवाओं के बीच विवाद हो गया. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर मामला शांत करवाया.

Procession on Lord Devnarayan Jayanti
भगवान देवनारायण जयंती पर जुलूस के दौरान हंगामा
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 6:16 PM IST

Updated : Jan 28, 2023, 7:42 PM IST

देवनारायण जयंती पर शोभायात्रा के दौरान विवाद

अजमेर. किशनगढ़ में भगवान देवनारायण की 1111वीं जयंती के उपलक्ष्य में गुर्जर समाज की ओर से मुख्य मार्गों से निकाली जा रही शोभायात्रा में बिना परमिशन डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया. डीजे बंद करवाने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर मामला शांत करवाया. गुजर समाज के लोगों ने भी युवाओं से समझाइश की तब जाकर मामला शांत हुआ. मौके पर उपखण्ड अधिकारी परसाराम सैनी, सीओ सिटी मनीष शर्मा सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहा.

शोभायात्रा सावंतसर स्थित गुर्जर छात्रावास से शुरू हुई, जो मुख्य बाजार, पेट्रोल पम्प होते हुए देव डूंगरी मंदिर पहुंची. बीच रास्ते में एक डीजे शामिल किया गया. बिना इजाजत डीजे बजाने पर पुलिस ने रोका तो भीड़ गुस्सा हो गई. इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

पढ़ें. Narendra Modi in Bhilwara- कमल पर हुआ भगवान देवनारायण का जन्म और हमारी पैदाइश भी कमल से- पीएम

मामला बढ़ता देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और भीड़ को खदेड़ा. बाद में गुर्जर समाज के लोगों ने बीच-बचाव कर युवकों को समझाया और मामला शांत करवाया. सीओ मनीष शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा में डीजे बजाने की अनुमति नहीं थी. डीजे बजाने पर जब टोका तो कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. समझाइश करके मामला शांत किया गया है.

मामला शांत होने पर शोभायात्रा देवनारायण मंदिर पहुंची जहां धार्मिक कार्यक्रम के बाद शोभायात्रा का समापन हुआ. देवसेना युवाअध्यक्ष गणेश गुर्जर ने कहा कि शांतिप्रिय जुलूस निकाला जा रहा था. इसी दौरान कोई डीजे लेकर आ गया. इसपर पुलिस ने रोका तो मामूली विवाद हो गया. समझाइश के बाद मामला शांत हो गया.

देवनारायण जयंती पर शोभायात्रा के दौरान विवाद

अजमेर. किशनगढ़ में भगवान देवनारायण की 1111वीं जयंती के उपलक्ष्य में गुर्जर समाज की ओर से मुख्य मार्गों से निकाली जा रही शोभायात्रा में बिना परमिशन डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया. डीजे बंद करवाने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर मामला शांत करवाया. गुजर समाज के लोगों ने भी युवाओं से समझाइश की तब जाकर मामला शांत हुआ. मौके पर उपखण्ड अधिकारी परसाराम सैनी, सीओ सिटी मनीष शर्मा सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहा.

शोभायात्रा सावंतसर स्थित गुर्जर छात्रावास से शुरू हुई, जो मुख्य बाजार, पेट्रोल पम्प होते हुए देव डूंगरी मंदिर पहुंची. बीच रास्ते में एक डीजे शामिल किया गया. बिना इजाजत डीजे बजाने पर पुलिस ने रोका तो भीड़ गुस्सा हो गई. इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

पढ़ें. Narendra Modi in Bhilwara- कमल पर हुआ भगवान देवनारायण का जन्म और हमारी पैदाइश भी कमल से- पीएम

मामला बढ़ता देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और भीड़ को खदेड़ा. बाद में गुर्जर समाज के लोगों ने बीच-बचाव कर युवकों को समझाया और मामला शांत करवाया. सीओ मनीष शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा में डीजे बजाने की अनुमति नहीं थी. डीजे बजाने पर जब टोका तो कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. समझाइश करके मामला शांत किया गया है.

मामला शांत होने पर शोभायात्रा देवनारायण मंदिर पहुंची जहां धार्मिक कार्यक्रम के बाद शोभायात्रा का समापन हुआ. देवसेना युवाअध्यक्ष गणेश गुर्जर ने कहा कि शांतिप्रिय जुलूस निकाला जा रहा था. इसी दौरान कोई डीजे लेकर आ गया. इसपर पुलिस ने रोका तो मामूली विवाद हो गया. समझाइश के बाद मामला शांत हो गया.

Last Updated : Jan 28, 2023, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.