ETV Bharat / state

RPSC Teacher Recruitment 2022: 4 विषयों की मॉडल उत्तर कुंजी जारी, 22 से 24 मार्च तक ऑनलाइन आपत्ति होगी दर्ज - Ajmer Latest news

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक ( माध्यमिक शिक्षा विभाग ) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के चार विषयों की मॉडल उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है. असंतुष्ट अभ्यर्थी 22 से 24 मार्च तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं.

RPSC Teacher Recruitment 2022
RPSC Teacher Recruitment 2022
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 5:07 PM IST

अजमेर. आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आयोग ने सोशल साइंस, हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत विषय की मॉडल उत्तर कुंजी या वेबसाइट पर जारी की है. उन्होंने बताया कि आयोग की ओर से 21 से 23 दिसंबर फिर 26 दिसंबर 2022 को परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसकी ही Answer Key जारी की है. अगर किसी भी अभ्यर्थी को इस पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 22 से 24 मार्च को रात 12 बजे तक निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं.

आयोग के संयुक्त सचिव घनश्याम जोशी ने बताया कि आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रमानुसार ही भरनी होगी. इस परीक्षा के मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. अभ्यर्थी आपत्ति प्रमाण सहित ऑनलाइन ही प्रविष्ट करें. वांछित प्रमाण उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर कोई विचार नहीं होगा. परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अलावा अगर कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाता है तो उस पर आयोग कोई विचार नहीं करेगा.

आपत्ति दर्ज कराने का शुल्क और प्रक्रिया- आयोग की ओर से प्रत्येक प्रश्न के लिए आपत्ति शुल्क 100 रुपए ( सेवा शुल्क अतिरिक्त ) निर्धारित किया गया है. अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉग इन कर recruitment-portal का चयन कर परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक ( क्वेश्चन ऑब्जेक्शन ) पर क्लिक कर प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रश्न आपत्ति शुल्क 100 रुपए (सेवा शुल्क अतिरिक्त ) के हिसाब से कुल आपत्ति शुल्क ईमित्र कियोस्क अथवा पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे से भुगतान कर आपत्तियों को स्थाई रूप से दर्ज कराया जा सकेगा. शुल्क के अभाव में आपत्तियां स्वीकार नहीं होगी. आयोग की ओर से शुल्क वापस लौटाने का प्रावधान नहीं है.

पढे़ं-RPSC Paper Leak Case: भूपेंद्र सारण को कोर्ट ने 9 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, पूछताछ में एक नए शख्स खुलासा

समस्या आने पर यहां करे संपर्क- आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आपत्तियां केवल ऑनलाइन ही स्वीकार होगी.ऑनलाइन आपत्तियां का लिंक 22 से 24 मार्च रात्रि 12 बजे तक ही उपलब्ध रहेगा. आपत्तियां केवल एक बार ही ली जाएगी इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई आने पर अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल से अथवा फोन नंबर 9352323625 व 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं.

अजमेर. आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आयोग ने सोशल साइंस, हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत विषय की मॉडल उत्तर कुंजी या वेबसाइट पर जारी की है. उन्होंने बताया कि आयोग की ओर से 21 से 23 दिसंबर फिर 26 दिसंबर 2022 को परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसकी ही Answer Key जारी की है. अगर किसी भी अभ्यर्थी को इस पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 22 से 24 मार्च को रात 12 बजे तक निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं.

आयोग के संयुक्त सचिव घनश्याम जोशी ने बताया कि आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रमानुसार ही भरनी होगी. इस परीक्षा के मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. अभ्यर्थी आपत्ति प्रमाण सहित ऑनलाइन ही प्रविष्ट करें. वांछित प्रमाण उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर कोई विचार नहीं होगा. परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अलावा अगर कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाता है तो उस पर आयोग कोई विचार नहीं करेगा.

आपत्ति दर्ज कराने का शुल्क और प्रक्रिया- आयोग की ओर से प्रत्येक प्रश्न के लिए आपत्ति शुल्क 100 रुपए ( सेवा शुल्क अतिरिक्त ) निर्धारित किया गया है. अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉग इन कर recruitment-portal का चयन कर परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक ( क्वेश्चन ऑब्जेक्शन ) पर क्लिक कर प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रश्न आपत्ति शुल्क 100 रुपए (सेवा शुल्क अतिरिक्त ) के हिसाब से कुल आपत्ति शुल्क ईमित्र कियोस्क अथवा पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे से भुगतान कर आपत्तियों को स्थाई रूप से दर्ज कराया जा सकेगा. शुल्क के अभाव में आपत्तियां स्वीकार नहीं होगी. आयोग की ओर से शुल्क वापस लौटाने का प्रावधान नहीं है.

पढे़ं-RPSC Paper Leak Case: भूपेंद्र सारण को कोर्ट ने 9 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, पूछताछ में एक नए शख्स खुलासा

समस्या आने पर यहां करे संपर्क- आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आपत्तियां केवल ऑनलाइन ही स्वीकार होगी.ऑनलाइन आपत्तियां का लिंक 22 से 24 मार्च रात्रि 12 बजे तक ही उपलब्ध रहेगा. आपत्तियां केवल एक बार ही ली जाएगी इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई आने पर अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल से अथवा फोन नंबर 9352323625 व 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.