ETV Bharat / state

RPSC RAS 2023 : 905 पदों के लिए 6 लाख से अधिक ने किया आवेदन, अक्टूबर में परीक्षा संभावित - Rajasthan Hindi news

आरएएस भर्ती 2023 परीक्षा के लिए 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. ये परीक्षा 905 पदों के लिए अक्टूबर में होना संभावित है.

राजस्थान लोक सेवा आयोग
राजस्थान लोक सेवा आयोग
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 8:10 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग को राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 के तहत अंतिम तिथि 31 जुलाई तक 6 लाख 97 हजार 51 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं. आयोग की ओर से परीक्षा के तहत राज्य सेवाओं के 424 और अधीनस्थ सेवाओं के 481 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन 28 जून 2023 को जारी किया गया था.

आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आयोग की ओर से विज्ञापन में निर्धारित अवधि की अंतिम तिथि तक ही ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए हैं. इस संबंध में सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि आयोग संबंधी सूचनाओं के लिए अधिकृत स्त्रोत या आयोग की वेबसाइट को ही अधिकृत मानें. उन्होंने बताया कि 10 अगस्त ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बता कर कुछ लोग भ्रामकता फैला रहे हैं. परीक्षा का आयोजन अक्टूबर माह में किया जाना संभावित है.

पढ़ें. RPSC: आरएएस भर्ती परीक्षा 2021 के द्वितीय चरण के साक्षात्कार 7 से 18 अगस्त तक होंगे

सहायक आचार्य के लिए 2 लाख से अधिक आवेदन : मेहता ने बताया कि सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा) के पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक 2 लाख 1 हजार 136 आवेदन प्राप्त हुए. उन्होंने बताया कि वर्तमान में कनिष्ठ विधि अधिकारी के 140 पद और खोज एवं उत्खनन अधिकारी के एक एवं संग्राहक के 9 पदों के ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं. इसमें कनिष्ठ विधि अधिकारी के पदों के लिए अभी तक 40 हजार 496 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं. परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 9 अगस्त निर्धारित है. इसी प्रकार खोज एवं उत्खनन अधिकारी और संग्राहक पदों के लिए अभी तक 6 हजार 853 ऑनलाइन आवेदन आयोग को प्राप्त हुए हैं. इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अगस्त तक किए जा सकते हैं.

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग को राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 के तहत अंतिम तिथि 31 जुलाई तक 6 लाख 97 हजार 51 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं. आयोग की ओर से परीक्षा के तहत राज्य सेवाओं के 424 और अधीनस्थ सेवाओं के 481 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन 28 जून 2023 को जारी किया गया था.

आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आयोग की ओर से विज्ञापन में निर्धारित अवधि की अंतिम तिथि तक ही ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए हैं. इस संबंध में सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि आयोग संबंधी सूचनाओं के लिए अधिकृत स्त्रोत या आयोग की वेबसाइट को ही अधिकृत मानें. उन्होंने बताया कि 10 अगस्त ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बता कर कुछ लोग भ्रामकता फैला रहे हैं. परीक्षा का आयोजन अक्टूबर माह में किया जाना संभावित है.

पढ़ें. RPSC: आरएएस भर्ती परीक्षा 2021 के द्वितीय चरण के साक्षात्कार 7 से 18 अगस्त तक होंगे

सहायक आचार्य के लिए 2 लाख से अधिक आवेदन : मेहता ने बताया कि सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा) के पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक 2 लाख 1 हजार 136 आवेदन प्राप्त हुए. उन्होंने बताया कि वर्तमान में कनिष्ठ विधि अधिकारी के 140 पद और खोज एवं उत्खनन अधिकारी के एक एवं संग्राहक के 9 पदों के ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं. इसमें कनिष्ठ विधि अधिकारी के पदों के लिए अभी तक 40 हजार 496 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं. परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 9 अगस्त निर्धारित है. इसी प्रकार खोज एवं उत्खनन अधिकारी और संग्राहक पदों के लिए अभी तक 6 हजार 853 ऑनलाइन आवेदन आयोग को प्राप्त हुए हैं. इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अगस्त तक किए जा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.