ETV Bharat / state

RPSC Paper Leak 2023: CBI जांच की मांग के साथ धरने पर बैठे उपेन यादव, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Upen Yadav Protests with Jobless, आरपीएससी कार्यालय के बाहर युवा नेता उपेन यादव ने बेरोजगारों संग विरोध प्रदर्शन किया. 3 सूत्रीय मांगों को लेकर बैठी युवा ब्रिगेड पर पुलिस ने लाठियां भांजी और उपेन यादव को उनके साथी संग गिरफ्तार कर लिया.

RPSC Paper Leak 2023
प्रदर्शन करते युवा नेता उपेन यादव
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 2:48 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 2:58 PM IST

लाठीचार्ज के बाद उपेन गिरफ्तार

अजमेर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने युवा बेरोजगारों संग आरपीएससी कार्यालय के बाहर हल्ला बोला. इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शन कर रहे युवाओं को खदेड़ उपेन को गिरफ्तार कर लिया. यादव ने आरपीएससी पर लापरवाही का आरोप लगाया. कहा कि स्कूल व्याख्याता भर्ती की परीक्षा हुए 4 महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक परिणाम आरपीएससी ने जारी नहीं किया है.

उपेन के सवाल- यादव ने कहा रीट परीक्षा से पहले स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी करने की मांग की गई है. 6000 पदों पर युवा बेरोजगारों का चयन हो जाएगा तो वह रीट परीक्षा में नहीं जाएंगे. मांग की कि कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती के नियम संशोधन की फाइल जल्द से जल्द विभाग को अनुमोदन करके भिजवाई जाए साथ ही वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के माफियाओं को जेल में डाला जाए. डिमांड की कि पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच हो.

कांग्रेस को चेताया- यादव ने कहा कि 3 सूत्रीय मांगों को लेकर कई जिलों में प्रदर्शन भी किए गए हैं. दोहराया कि जब तक युवाओं को न्याय नहीं मिल जाता तब तक हमारा संघर्ष सड़कों पर चलता रहेगा. यादव ने कहा कि आरपीएससी की भर्ती परीक्षा प्रणाली में सुधार होना चाहिए. किसी भी भर्ती परीक्षा का परिणाम समय पर नहीं आ पा रहा है. इस कारण युवा बेरोजगारों को समय पर रोजगार भी नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि युवाओं को न्याय मिलना चाहिए अन्यथा चुनाव में कांग्रेस को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.

अंतिम चरण तक क्यों नहीं पहुंचती जांच- उपेन यादव ने RPSC घूस प्रकरण को लेकर कई सवाल दागे. पूछा- आरपीएससी में घूस प्रकरण सामने आया था उसे क्यों दबा दिया गया. उस प्रकरण में आज तक खुलासा क्यों नहीं हो पाया कि सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती के पेपर लीक प्रकरण में उदयपुर में पकड़ी गई बस में कौन-कौन लोग बैठे थे? उसे क्यों दबाया गया. इन प्रकरणों में अंतिम चरण तक जांच क्यों नहीं जा पा रही है इसका मतलब कहीं न कहीं मिलीभगत है. उपेन ने नेताओं और अधिकारियों के गठजोड़ की भी बात कही.

पढ़ें- Rajasthan coaching institutes bill 2023: स्टेकहोल्डर्स के साथ मीटिंग पर बेरोजगारों ने उठाए सवाल

उपेन गिरफ्तार- आरपीएससी के बाहर प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर अचानक पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करना शुरू कर दिया. इससे प्रदर्शन कर रहे युवा इधर-उधर भाग गए. मौके से उपेन यादव और उनके एक साथी को गिरफ्तार किया गया. संबंधित सिविल लाइंस थाना पुलिस के प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि आरपीएससी कार्यालय के 100 मीटर परिधि में धारा 144 लागू है. प्रदर्शन से पहले कोई सूचना प्रशासन और पुलिस को नहीं दी गई थी. प्रदर्शनकारी आरपीएससी कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर रहे थे. उपेन यादव समेत दो युवकों को धारा 151 में गिरफ्तार किया गया है.

लाठीचार्ज के बाद उपेन गिरफ्तार

अजमेर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने युवा बेरोजगारों संग आरपीएससी कार्यालय के बाहर हल्ला बोला. इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शन कर रहे युवाओं को खदेड़ उपेन को गिरफ्तार कर लिया. यादव ने आरपीएससी पर लापरवाही का आरोप लगाया. कहा कि स्कूल व्याख्याता भर्ती की परीक्षा हुए 4 महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक परिणाम आरपीएससी ने जारी नहीं किया है.

उपेन के सवाल- यादव ने कहा रीट परीक्षा से पहले स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी करने की मांग की गई है. 6000 पदों पर युवा बेरोजगारों का चयन हो जाएगा तो वह रीट परीक्षा में नहीं जाएंगे. मांग की कि कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती के नियम संशोधन की फाइल जल्द से जल्द विभाग को अनुमोदन करके भिजवाई जाए साथ ही वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के माफियाओं को जेल में डाला जाए. डिमांड की कि पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच हो.

कांग्रेस को चेताया- यादव ने कहा कि 3 सूत्रीय मांगों को लेकर कई जिलों में प्रदर्शन भी किए गए हैं. दोहराया कि जब तक युवाओं को न्याय नहीं मिल जाता तब तक हमारा संघर्ष सड़कों पर चलता रहेगा. यादव ने कहा कि आरपीएससी की भर्ती परीक्षा प्रणाली में सुधार होना चाहिए. किसी भी भर्ती परीक्षा का परिणाम समय पर नहीं आ पा रहा है. इस कारण युवा बेरोजगारों को समय पर रोजगार भी नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि युवाओं को न्याय मिलना चाहिए अन्यथा चुनाव में कांग्रेस को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.

अंतिम चरण तक क्यों नहीं पहुंचती जांच- उपेन यादव ने RPSC घूस प्रकरण को लेकर कई सवाल दागे. पूछा- आरपीएससी में घूस प्रकरण सामने आया था उसे क्यों दबा दिया गया. उस प्रकरण में आज तक खुलासा क्यों नहीं हो पाया कि सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती के पेपर लीक प्रकरण में उदयपुर में पकड़ी गई बस में कौन-कौन लोग बैठे थे? उसे क्यों दबाया गया. इन प्रकरणों में अंतिम चरण तक जांच क्यों नहीं जा पा रही है इसका मतलब कहीं न कहीं मिलीभगत है. उपेन ने नेताओं और अधिकारियों के गठजोड़ की भी बात कही.

पढ़ें- Rajasthan coaching institutes bill 2023: स्टेकहोल्डर्स के साथ मीटिंग पर बेरोजगारों ने उठाए सवाल

उपेन गिरफ्तार- आरपीएससी के बाहर प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर अचानक पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करना शुरू कर दिया. इससे प्रदर्शन कर रहे युवा इधर-उधर भाग गए. मौके से उपेन यादव और उनके एक साथी को गिरफ्तार किया गया. संबंधित सिविल लाइंस थाना पुलिस के प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि आरपीएससी कार्यालय के 100 मीटर परिधि में धारा 144 लागू है. प्रदर्शन से पहले कोई सूचना प्रशासन और पुलिस को नहीं दी गई थी. प्रदर्शनकारी आरपीएससी कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर रहे थे. उपेन यादव समेत दो युवकों को धारा 151 में गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Feb 7, 2023, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.