ETV Bharat / state

आरपीएससी सदस्य राजकुमारी गुर्जर का अंतिम कार्य दिवस, अब रिक्त सदस्य पदों की संख्या हो गई तीन - आरपीएससी सदस्य राजकुमारी गुर्जर

राजस्थान लोक सेवा आयोग में सदस्य राजकुमारी गुर्जर का कार्यकाल पूरा होने से आयोग में रिक्त पदों की संख्या 3 हो गई (3 vacant posts of members in RPSC) है. इसके साथ ही वसुंधरा सरकार में लगे सभी आयोग सदस्यों के पद खाली हो गए हैं. अब आयोग में गहलोत सरकार की ओर से लगाए गए 5 सदस्य ही हैं.

RPSC member Rajkumar Gurjar last day in commission
आरपीएससी सदस्य राजकुमारी गुर्जर का अंतिम कार्य दिवस, अब रिक्त सदस्य पदों की संख्या हो गई तीन
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 9:10 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग में 3 सदस्य के पद रिक्त हो गए हैं. वसुंधरा सरकार के कार्यकाल में सदस्य नियुक्त हुई राजकुमारी गुर्जर के कार्यकाल का मंगलवार अंतिम कार्य दिवस (RPSC member Rajkumar Gurjar last day in commission) है. उनकी विदाई के बाद आयोग में अब गहलोत सरकार में लगे सदस्य ही बचेंगे.

आयोग सदस्य राजकुमारी गुर्जर का मंगलवार को कार्यकाल पूरा हो गया. इसके बाद आयोग में सदस्य के तीन पद रिक्त पद होंगे. वहीं अब गहलोत सरकार में लगाए गए सदस्य ही आयोग में बचे हैं. इनसे पहले वसुंधरा सरकार के कार्यकाल में डॉ शिव सिंह राठौड़ की 29 जनवरी को और रामू राम रायका की 4 जुलाई को आयोग से विदाई हो चुकी है. हालांकि राठौड़ और रायका की विदाई के बाद भी सरकार अभी तक सदस्यों की नियुक्ति नहीं कर पाई थी.

पढ़ें: राजस्थान में लोक सेवा आयोग सदस्य बनीं कुमार विश्वास की पत्नी

अब राजकुमारी गुर्जर के बाद वसुंधरा सरकार में लगा कोई सदस्य आयोग में नहीं रह जाएगा. बता दें कि गुर्जर को 7 दिसंबर, 2016 को आयोग में सदस्य के रूप में लगाया था और वे आयोग में वर्तमान में वरिष्ठ सदस्य के तौर पर काम कर रही थीं. अब आयोग में गहलोत सरकार में लगे अध्यक्ष संजय कुमार श्रोत्रिय, जसवंत राठी, बाबूलाल कटारा, डॉ संगीता आर्य और मंजू शर्मा शेष (RPSC members appointed by Gehlot Government) रहेंगे. आयोग में महिला सदस्यों की बात करें तो राजकुमारी गुर्जर की विदाई के बाद डॉ संगीता आर्य और मंजू शर्मा सदस्य रहेंगे.

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग में 3 सदस्य के पद रिक्त हो गए हैं. वसुंधरा सरकार के कार्यकाल में सदस्य नियुक्त हुई राजकुमारी गुर्जर के कार्यकाल का मंगलवार अंतिम कार्य दिवस (RPSC member Rajkumar Gurjar last day in commission) है. उनकी विदाई के बाद आयोग में अब गहलोत सरकार में लगे सदस्य ही बचेंगे.

आयोग सदस्य राजकुमारी गुर्जर का मंगलवार को कार्यकाल पूरा हो गया. इसके बाद आयोग में सदस्य के तीन पद रिक्त पद होंगे. वहीं अब गहलोत सरकार में लगाए गए सदस्य ही आयोग में बचे हैं. इनसे पहले वसुंधरा सरकार के कार्यकाल में डॉ शिव सिंह राठौड़ की 29 जनवरी को और रामू राम रायका की 4 जुलाई को आयोग से विदाई हो चुकी है. हालांकि राठौड़ और रायका की विदाई के बाद भी सरकार अभी तक सदस्यों की नियुक्ति नहीं कर पाई थी.

पढ़ें: राजस्थान में लोक सेवा आयोग सदस्य बनीं कुमार विश्वास की पत्नी

अब राजकुमारी गुर्जर के बाद वसुंधरा सरकार में लगा कोई सदस्य आयोग में नहीं रह जाएगा. बता दें कि गुर्जर को 7 दिसंबर, 2016 को आयोग में सदस्य के रूप में लगाया था और वे आयोग में वर्तमान में वरिष्ठ सदस्य के तौर पर काम कर रही थीं. अब आयोग में गहलोत सरकार में लगे अध्यक्ष संजय कुमार श्रोत्रिय, जसवंत राठी, बाबूलाल कटारा, डॉ संगीता आर्य और मंजू शर्मा शेष (RPSC members appointed by Gehlot Government) रहेंगे. आयोग में महिला सदस्यों की बात करें तो राजकुमारी गुर्जर की विदाई के बाद डॉ संगीता आर्य और मंजू शर्मा सदस्य रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.